नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर लगातर जारी है. इसी कड़ी में देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जेएनयू में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अभी तक करीब 150 मामले सामने आए हैं. ऐसे में ABVP छात्र संघ के नेता व सेक्रेटरी रोहित कुमार ने प्रशासन पर उदासीनता के आरोप लगाए हैं.
बचाव की नहीं है कोई व्यवस्था
रोहित कुमार का कहना है कि जेएनयू में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होनें बताया कि पूरे कैंपस में सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही यहां कोई थर्मल स्क्रीनिंग की योजना है. ऐसे में उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि यहां सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जाए.
ये भी पढ़ें:-जेएनयू : ABVP कोविड संक्रमित मरीज़ों की कर रही है मदद
साथ ही उन्होंने कहा कि अरावली और HRDC बिल्डिंग को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में तब्दील किया जाए. जिससे कैंपस के प्रोफेसर, स्टाफ और छात्र जो कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज सही से हो पाए. कुमार का कहना है कि प्रशासन से कई बार अपील करनें के बाद भी उनकी मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे ही अगर कैंपस में मामले बढ़ते रहे, तो हालात काफी खराब हो सकते हैं.