नई दिल्ली : देशवासियों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सस्ती बनाने की दिशा में केंद्र सरकार हर मुमकिन प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना (PMBJP) के माध्यम से लोगों के बीच सस्ती और गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाओं को लोकप्रिय बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं. जन औषधि केंद्रों को देशभर में बढ़ावा देने के लिए एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है.
वहीं जन औषधि सप्ताह के बीच आज केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सीआर पार्क पहुंचे जहां उन्होंने जन औषधि केंद्र पर पहुंच कर लोगों को संबोधित किया और जन औषधि के बारे में उन्होंने लोगों को बताया क्या-क्या फायदे हैं और उन्होंने कहा है कि देश भर में 10 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र अब तक सरकार की तरफ से खुल गए हैं.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भारत में बड़ी संख्या में दवाओं की खपत भी हो रही है. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत देश में कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो परिकल्पना हमने की थी कि हमारे भारत में जन औषधि को बढ़ावा दिया जाए. जन औषधि केंद्र के बारे में बताते हुए कहा, 'सभी को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारत में करीब 10 हजार जन औषधि केंद्र चल रहे हैं.
इसे बढ़ावा देने के लिए एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है. इन केंद्रों से लाखों लोग सस्ते दामों पर दवाएं खरीदते हैं. साथ ही मंत्री ने जेनेरिक दवाओं के उपयोग के बारे में और अधिक प्रोत्साहन देने और जागरूकता पैदा करने की बात कही.
आपको बता दें कि फार्मास्युटिकल्स एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो आफ इंडिया (PMBI), फार्मास्युटिकल विभाग के तत्वावधान में सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को कवर करते हुए देश भर में विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले समारोहों का आयोजन करके अपना चौथा जन औषधि दिवस मनाने जा रहा है. इस चौथे जन औषधि दिवस की इस साल की थीम 'जन औषधि-जन उपयोगी' रखी गई है. इससे जेनेरिक दवाओं के उपयोग और जन औषधि परियोजना के लाभों के बारे में जागरूकता पैदा होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप