नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी को लेकर लगातार छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं बुधवार को क्रिसमस के मौके पर छात्रों ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि उनका ये प्रदर्शन क्रिसमस के रंग में रंगा होगा. इस मौके पर चर्च से पादरी भी बुलाए गए हैं.
प्रदर्शन के कारण नहीं जा पाए घर
बता दें कि सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लेकर जामिया के छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं 25 दिसंबर को छात्रों का ये प्रदर्शन थोड़ा अनोखा होगा. इसके बारे में बताते हुए प्रदर्शनकारी छात्र सैफ उल इस्लाम ने बताया कि प्रदर्शन के चलते कोई भी छात्र क्रिसमस मनाने घर नहीं गया. इसलिए प्रदर्शन के साथ साथ छात्रों ने त्योहार भी मनाने का फैसला किया है.
क्रिसमस के रंग में रंगा होगा प्रदर्शन
वहीं सैफ ने बताया कि धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण देते हुए छात्र प्रदर्शन करते हुए त्योहार मनाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के दौरान सभी सैंटा बनकर आएंगे. इसके अलावा सड़क पर ही क्रिसमस ट्री भी लगाएंगे. साथ ही बताया कि चर्च से विशेष पादरी भी उनके इस प्रदर्शन में आएंगे. जो त्योहार मनाने के साथ साथ सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी को लेकर अपनी बात रखेंगे.
प्रदर्शन के साथ त्योहार धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण
वहीं त्योहार के दिन भी प्रदर्शन करने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शन में एक भी दिन का गैप होगा तो प्रदर्शन कमज़ोर पड़ जाएगा. इसीलिए वो प्रदर्शन बंद नहीं करेंगे. साथ ही कहा कि जामिया के छात्र अहिंसा और धर्मनिरपेक्षता को मानते हैं इसलिए ये त्योहार भी मनाएंगे.