ETV Bharat / state

जामिया हमदर्द बनी दिल्ली की पहली प्लास्टिक-फ्री यूनिवर्सिटी - प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प

समापन समारोह में 9000 छात्रों ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब वे प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े और जूट से बने थैलों का इस्तेमाल करेंगे.

जामिया हमदर्द बनी पहली प्लास्टिक-फ्री यूनिवर्सिटी etv bharat
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 1:15 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:13 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी अब प्लास्टिक फ्री बन गई है. यूनिवर्सिटी की सभी कैंटीन, दुकानों, कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट और हॉस्टल को मंगलवार से ही प्लास्टिक मुक्त कर दिए जाने की घोषणा की गई है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक

बता दें कि मंगलवार को यूनिवर्सिटी एरिया में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह रखा गया था. यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर कमाल अहमद, रजिस्ट्रार प्रोफेसर एसएस अख्तर, साउथ एमसीडी के सेंट्रल जोन के उपायुक्त अमन गुप्ता और सहायक आयुक्त राहुल सिंह की मौजूदगी में उक्त घोषणा की गई कि तत्काल प्रभाव से यहां सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों, कप, ग्लास, पोलीथीन की थैलियों और 50 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प

बता दें कि समापन समारोह में 9000 छात्रों ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब वे प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े और जूट से बने थैलों का इस्तेमाल करेंगे. कैंटीन और शॉप कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद मेहताब अली ने इस बारे में नोटिस जारी कर दिया है.

वहीं साउथ एमसीडी उपायुक्त अमन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्लास्टिक पर रोक लगाने का अहम फैसला लेना यह साबित करता है कि यूनिवर्सिटी समय की नजाकत को समझती है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिल्ली का पर्यावरण सुधरेगा. साथ ही छात्र अपने लिए एक बेहतर भविष्य बना पाएंगे.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी अब प्लास्टिक फ्री बन गई है. यूनिवर्सिटी की सभी कैंटीन, दुकानों, कॉफी हाउस, रेस्टोरेंट और हॉस्टल को मंगलवार से ही प्लास्टिक मुक्त कर दिए जाने की घोषणा की गई है. यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि अगर कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.

प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक

बता दें कि मंगलवार को यूनिवर्सिटी एरिया में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह रखा गया था. यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफेसर कमाल अहमद, रजिस्ट्रार प्रोफेसर एसएस अख्तर, साउथ एमसीडी के सेंट्रल जोन के उपायुक्त अमन गुप्ता और सहायक आयुक्त राहुल सिंह की मौजूदगी में उक्त घोषणा की गई कि तत्काल प्रभाव से यहां सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों, कप, ग्लास, पोलीथीन की थैलियों और 50 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक की चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प

बता दें कि समापन समारोह में 9000 छात्रों ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब वे प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े और जूट से बने थैलों का इस्तेमाल करेंगे. कैंटीन और शॉप कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सैय्यद मेहताब अली ने इस बारे में नोटिस जारी कर दिया है.

वहीं साउथ एमसीडी उपायुक्त अमन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्लास्टिक पर रोक लगाने का अहम फैसला लेना यह साबित करता है कि यूनिवर्सिटी समय की नजाकत को समझती है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिल्ली का पर्यावरण सुधरेगा. साथ ही छात्र अपने लिए एक बेहतर भविष्य बना पाएंगे.

Intro:दक्षिणी दिल्ली:
दिल्ली की मशहूर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी अब प्लास्टिक फ्री बन गई है. यहां की सभी कैंटीन, दुकानों, काॅफी हाउस, रेस्तरां और हाॅस्टल को आज से ही प्लास्टिक मुक्त कर दिए जाने की घोषणा की गई है. साथ ही यह भी कहा गया है कि यूनिवर्सिटी में अगर कोई प्लास्टिक का इस्तेमाल करेगा तो उस पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.Body:मंगलवार को यूनिवर्सिटी एरिया में स्वच्छता पखवाड़े का समापन समारोह रखा गया. यहीं पर कुलपति प्रोफेसर कमाल अहमद, रजिस्ट्रार प्रोफेसर एस एस अख्तर, साउथ एमसीडी के सेंट्रल जोन के उपायुक्त अमन गुप्ता और सहायक आयुक्त राहुल सिंह की मौजूदगी में उक्त घोषणा की गई. तत्काल प्रभाव से यहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक बोतलों, कप, ग्लास, पोलीथीन की थैलियों और 50 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक चीजों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है.

समापन समारोह में 9000 छात्रों ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि अब वे प्लास्टिक के थैलों की जगह कपड़े और जूट से बने थैलों का इस्तेमाल करेंगे. कैंटीन और शाॅप कमेटी के अध्यक्ष प्रोफेसर सयद मेहताब अली ने इस बारे में नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि प्लास्टिक की इन चीजों का इस्तेमाल किए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगेगा. Conclusion:मौके पर बोलते हुए साउथ एमसीडी उपायुक्त अमन गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के दौरान प्लास्टिक पर रोक लगाने का अहम फैसला लेना यह साबित करता है कि यूनिवर्सिटी समय की नज़ाकत को समझती है. उन्होंने कहा कि इस फैसले से दिल्ली का पर्यावरण सुधरेगा. साथ ही छात्र अपने लिए एक बेहतर भविष्य बना पाएंगे.
Last Updated : Sep 25, 2019, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.