नई दिल्ली: जामिया और शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून ( सीएए ) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के विरोध में लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कार्रवाई और सीएए के खिलाफ आम लोगों ने शाहीन बाग पुलिस थाने में दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोगों ने विरोध में गिरफ्तारी दी.
सरकार रोजाना नए कानून थोप रही है
वहीं सीएए और एनआरसी के विरोध में गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे फ़ैज़ उर रहमान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह रोज़ना नए-नए कानून लोगों पर थोप रहे हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है. उन्होंने कहा कि उस परेशानी को दूर करने को लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने प्रदर्शन किया जिसपर पुलिस प्रदर्शनकारी छात्रों पर बर्बरतापूर्ण कार्यवाई की जोकि पूरी तरह से गलत है. साथ ही कहा कि यूपी में भी लोग शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे तो पुलिस उन प्रदर्शनकारियों पर गोली चला रही थी.
प्रशासन तानाशाही पर उतर आई है
स्थानीय निवासी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों पर इस तरह से कार्यवाई करने से ये दिखता है कि पुलिस और सरकार तानाशाह हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई हो रही है ऐसा लग ही नहीं रहा है कि देश आजाद है. साथ ही उन्होने कहा कि पुलिस की इसी दमनकारी कार्रवाई के खिलाफ में हम सभी लोग स्वेच्छा से अपनी गिरफ्तारी देने के लिए शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में आए हैं. उन्होने कहा कि ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं ले लेती है.
बता दें कि करीब 17 दिन से सीएए और एनआरसी के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीन बाग इलाके में लोगों का प्रदर्शन लगातार जारी है.