नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानि (गेट 2020) के लिए आवेदन की समय सीमा को बढ़ा दिया है. जम्मू कश्मीर के छात्रों के लिए इस समय सीमा को बढ़ाकर 8 नवंबर तक कर दिया गया है. यानि कि जम्मू कश्मीर के छात्र गेट 2020 के लिए 30 अक्टूबर से 8 नवंबर तक आवेदन कर पाएंगे.
पहले 5 अक्टूबर थी आखिरी तारीख
बता दें कि पहले आवेदन करने की तारीख 3 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रखी गई थी. लेकिन आईआईटी दिल्ली की तरफ से कहा गया कि उन्हें जम्मू कश्मीर के छात्रों के कई मेल और फोन कॉल प्राप्त हुए, जिसके बाद आवेदन प्रक्रिया को दोबारा से छात्रों के लिए शुरू करने का फैसला लिया गया.
जम्मू कश्मीर में इंटरनेट ना चलने के कारण छात्र नहीं कर पाए थे आवेदन
दरअसल जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट ना चलने के कारण कई छात्र गेट 2020 के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे. जिसके बाद छात्रों ने इसको लेकर आईआईटी दिल्ली को कई मेल और कॉल किए जिसके बाद अब तारीख को आगे बढ़ाते हुए 8 नवंबर कर दिया गया है.
फरवरी 2020 में आयोजित होंगी परीक्षा
आवेदन के बाद ये परीक्षा 1, 2, 8 और 9 फरवरी 2020 को देश भर के अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी, पहली शिफ्ट 9:30 बजे से 12:30 बजे तक चलेगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी. इसके अलावा गेट 2020 से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए छात्र वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.