ETV Bharat / state

ITBP जवान ने कोरोना योद्धाओं के लिए गाया गीत, हो गया वायरल - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान हेड कांस्टेबल अर्जुन खेरियल (Head Constable Arjun Kherial) ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, गीत का एक परिष्कृत रूप प्रस्तुत करते हुए इसे देश के कोरोना सिपाहियों को समर्पित किया है.

आईटीबीपी जवान
आईटीबीपी जवान
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान हेड कांस्टेबल अर्जुन खेरियल (Head Constable Arjun Kherial) ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, गीत का एक परिष्कृत रूप प्रस्तुत करते हुए इसे देश के कोरोना सिपाहियों को समर्पित किया है. दो मिनट 39 सेकंड के इस गीत में अर्जुन ने ITBP के कोरोना के खिलाफ लड़ाई को शब्दों में बयान किया है. साथ ही सभी सुरक्षा और पुलिस बलों, चिकित्सा कर्मियों आदि को भी इसे समर्पित किया है, जो दिन रात इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं.


कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान जोखिम में डालकर काम पर डटे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाना भी एक बड़ा काम है. ITBP के जवान अर्जुन खेरियाल ने अपने गाने के जरिए यही करने की कोशिश की है. शानदार आवाज के मालिक अर्जुन खेरियाल ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा गाना' गाकर लोगों का जोश बढ़ा रहे हैं. उन्होंने खास तौर पर ये गाना कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है. अर्जुन ने जिस खूबसूरती से ये गाना गाया है, वह लोगों को काफी पंसद आ रहा है और उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जितिन प्रसाद नहीं इकलौते, दिल्ली के ये नेता भी बदल चुके हैं पाला, जानें किसने क्या पाया

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही फिल्म में आया नया मोड़

इस गाने में छतरपुर (Chhatarpur) में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (Sardar Patel Covid Care Center) का एक वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें किस तरह से डॉक्टरों की टीम और आईटीबीपी के जवान लोगों की मदद कर रहे हैं, जो मरीज इसमें वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, वह भी काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और दिखाया गया कि किस तरह से आज हमारे देश के जवान चाहे सरहद पर हो चाहे देश के अस्पतालों में हर जगह लोगों की मदद कर रहे हैं और इसी बीच के जवान ने यह गाना गाकर कोरोना योद्धाओं को यह गीत समर्पित किया है, जिससे लोगों का हौसला बड़े और लोग घबराए नहीं और इसको रहना महामारी से लड़ सकें.

नई दिल्ली: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान हेड कांस्टेबल अर्जुन खेरियल (Head Constable Arjun Kherial) ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा, गीत का एक परिष्कृत रूप प्रस्तुत करते हुए इसे देश के कोरोना सिपाहियों को समर्पित किया है. दो मिनट 39 सेकंड के इस गीत में अर्जुन ने ITBP के कोरोना के खिलाफ लड़ाई को शब्दों में बयान किया है. साथ ही सभी सुरक्षा और पुलिस बलों, चिकित्सा कर्मियों आदि को भी इसे समर्पित किया है, जो दिन रात इस वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं.


कोरोना की दूसरी लहर में अपनी जान जोखिम में डालकर काम पर डटे कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाना भी एक बड़ा काम है. ITBP के जवान अर्जुन खेरियाल ने अपने गाने के जरिए यही करने की कोशिश की है. शानदार आवाज के मालिक अर्जुन खेरियाल ने सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा गाना' गाकर लोगों का जोश बढ़ा रहे हैं. उन्होंने खास तौर पर ये गाना कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किया है. अर्जुन ने जिस खूबसूरती से ये गाना गाया है, वह लोगों को काफी पंसद आ रहा है और उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- जितिन प्रसाद नहीं इकलौते, दिल्ली के ये नेता भी बदल चुके हैं पाला, जानें किसने क्या पाया

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बन रही फिल्म में आया नया मोड़

इस गाने में छतरपुर (Chhatarpur) में बनाए गए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (Sardar Patel Covid Care Center) का एक वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें किस तरह से डॉक्टरों की टीम और आईटीबीपी के जवान लोगों की मदद कर रहे हैं, जो मरीज इसमें वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, वह भी काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और दिखाया गया कि किस तरह से आज हमारे देश के जवान चाहे सरहद पर हो चाहे देश के अस्पतालों में हर जगह लोगों की मदद कर रहे हैं और इसी बीच के जवान ने यह गाना गाकर कोरोना योद्धाओं को यह गीत समर्पित किया है, जिससे लोगों का हौसला बड़े और लोग घबराए नहीं और इसको रहना महामारी से लड़ सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.