नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बन रहे 10 हजार बेड के सरदार पटेल कोविड सेंटर और अस्पताल में ITBP कैसी व्यवस्था रहेगी. इस बारे में ITBP के डीजी सुरजीत सिंह ने ईटीवी भारत से खास बात करते हुए बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले देख गृह मंत्रालय के आदेश से ये अस्पताल तैयार किया गया है. और हमें अच्छी व्यवस्था और अच्छे इलाज के लिए निर्देश दिए गए हैं.
ITBP के जवान संभालेंगे मोर्चा
डीजी सुरजीत सिंह ने बताया यहां ITBP ने सारे स्पेशल डॉक्टरों और नर्सेस को बुलाया गया है, जो पिछले 4 महीने से अलग-अलग राज्यों में कोविड के मरीजों का इलाज कर रहे थे.
हमें उम्मीद है कि वो यहां भी अच्छी सेवा देंगे. यहां की चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए जवान भी तैनात किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से पूरी तैयारी हो चुकी है. अब इसकी शुरुआत का जिम्मा जिला प्रशासन तय करेगा.