नई दिल्ली: आज दिल्ली के आईआईटी फ्लाईओवर के नीचे रोड के किनारे बेटी फाउंडेशन ट्रस्ट और बेटी की पाठशाला फाउंडेशन ने अभियान चलाया, जिसमें गरीब बच्चियों को सिलाई, कढ़ाई बुनाई जैसी चीजों के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही बच्चों को आज फाउंडेशन के मेंबर ने बच्चों को सिलाई करना सिखाया और उन्हें पढ़ाई के बारे में भी जानकारियां दी गईं.
बेटी फाउंडेशन ट्रस्ट के मेंबरों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोई भी सड़क पर रहने वाले बच्चों को ऐसे नकार देते हैं कि यह कुछ नहीं कर सकते इनके पास सोच नहीं है. इनके पास शिक्षा नहीं है, जब तक उन बच्चों को एक पहचान नहीं मिलेगी, देश की तो कानून की सुविधाएं उनको कैसे मिलेंगी.
उन्होंने कहा है कि हमारे समाज में आज तक बेटियों को कुछ समझा नहीं जाता अगर बेटियों को भी बेटे की तरह प्यार और दुलार मिले तो बेटियां भी आज आगे बढ़ सकती हैं और आज बेटियां भी कितनी आगे बढ़ चुकी हैं यह आप देख सकते हैं. इसमें उदाहरण देने की कोई जरूरत नहीं है. आज देश-विदेश में भी बेटियां नाम रोशन कर रही हैं.