नई दिल्ली: स्थानीय निगम पार्षद जितेंद्र कुमार जीतू की पहल पर संगम विहार वार्ड नंबर 83 एस के निगम स्कूल में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पोस्ट ऑफिस की तरफ से बालिकाओं के खाता खुलवाने का एक कैंप लगाया गया. इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी बच्चियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री के सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाया.
कैंप के संचालक पोस्ट मास्टर पुष्पम ने बताया कि लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना एक वरदान की तरह है. गरीब से गरीब परिवार भी मात्र एक हजार रुपये हर महीने अपनी बेटी के नाम जमा कर उसके भविष्य को सुरक्षित कर सकता है. 15 साल की उम्र तक एक हजार रुपये जमा करने पर यह लगभग एक लाख 80 हजार रुपया मूलधन जमा होता है, जिस पर मौजूदा 8.5 फीसदी ब्याज के हिसाब से बेटी की 21 साल उम्र पूरा होने पर यह राशि पांच लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है.
ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में नंबर एक पर हिमाचल, ऐसे सुरक्षित करें अपनी लाडली का भविष्य
पोस्ट मास्टर ने बताया कि शुरुआत में लोगों ने केवल 250 रुपये देकर खाता खुलवाया. इसके लिये बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र और अभिभावक का आधार कार्ड और पैन कार्ड से खाता खोला गया है. पासबुक मिलने पर लोग उसमें महीने में कम से कम एक हजार रुपये और अधिकतम साल में डेढ़ लाख रुपये इस योजना के तहत जमा करवा सकते हैंं.
ये भी पढ़ें: DU: एनसीसीडब्ल्यूईबी में एडमिशन के लिए 16 अक्टूबर को जारी होगी पहली कट ऑफ
पोस्ट मास्टर ने बताया कि एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक इस योजना के तहत खाते में जमा करवाया जा सकता है. अगर कोई व्यक्ति अपनी बेटी के नाम सुकन्या समृद्धि योजना के तहत साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा करता है तो बेटी के 21 साल पूरे होने के बाद यह रकम एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो जाती है. इतनी बड़ी रकम का इस्तेमाल बेटी के शादी-विवाह और उसकी पढ़ाई-लिखाई और कैरियर बनाने में किया जा सकता है.