ETV Bharat / state

दिल्ली में डीएलएफ फार्म हाउस के रास्तों पर अवैध कब्जा के खिलाफ प्रदर्शन - बीजेपी के महरौली से जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर

Protest Against DLF Occupation: डीएलएफ फार्म हाउस में रास्तों पर अवैध कब्जे को लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया.इस मौके पर महरौली से भाजपा जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर ने इन रास्तों पर अवैध वसूली किए जाने के गंभीर आरोप लगाए और जल्द से जल्द मामले में कार्रवाई की मांग की.

डीएलएफ फार्म हाउस में रास्तों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन
डीएलएफ फार्म हाउस में रास्तों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2023, 5:13 PM IST

डीएलएफ फार्म हाउस में रास्तों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोग इन दोनों रोड पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान चल रहे हैं. छतरपुर, राजपुर, हरगोविंद इंक्लेव, मंगलापुरी, गदाईपुर, सुल्तानपुर, सतबारी और कई अन्य इलाकों में रहने वाले निवासी ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान हैं. पूरा मामला सड़क पर आवागमन को लेकर है.

बीजेपी के महरौली से जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर का आरोप है कि डीएलएफ फार्म हाउस से गुजरने वाली सड़क पर आरडब्ल्यूए ने कब्जा किया है. डीएलएफ गेट पर बाउंसर को लगाया गया है और डीएलएफ फार्म से गुजरने वाले लोगों से अवैध वसूली की जाती है. रणवीर तंवर ने बताया कि इस सड़क से होकर कई गांव का रास्ता जाता है. बीते कई वर्षों से कई गांव के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आरडब्ल्यूए के मेंबर ने इस सड़क को प्रतिबंधित कर दिया.

ये भी पढ़ें :बुराड़ी में यमुना नदी के किनारे बसी अवैध कॉलोनियों पर चला ​निगम का बुलडोजर

इस सड़क से गांववासियों को निकलने नहीं दिया जा रहा और तो और कई बार तो डीएलएफ फार्म में तैनात गार्ड महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर का आरोप है कि यदि कोई इस सड़क से निकलता है तो उसे पहले एक फीस जमा करनी होती है. इसके बाद ही वह सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी क्रम में रविवार को डीएलएफ फार्महाउस के अंदर जिला अध्यक्ष रणबीर तंवर के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों ने आरडब्ल्यूए हाय हाय, अवैध वसूली बंद करो के जोरदार नारे लगाए. महरौली जिला अध्यक्ष रणबीर तंवर ने बताया कि बीते कई वर्षों से कई इलाके के हजारों लोग डीएलएफ फार्म से गुजरने वाली इस सड़क से आते जाते थे. कुछ महीने पहले आरडब्ल्यूए द्वारा इस सड़क को बंद कर दिया गया और अवैध वसूली की जाने लगी.

इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों ने मुझे कई बार शिकायत दी. इसके बाद हमने भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. अभी हमारा ये शांतिपूर्वक प्रदर्शन है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो अगली बार इससे भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व सांसद रमेश बिधूड़ी करेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर मामलों का निपटारा कराने पहुंचे लोग, हो रही सराहना

डीएलएफ फार्म हाउस में रास्तों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के कई इलाकों में रहने वाले हजारों लोग इन दोनों रोड पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान चल रहे हैं. छतरपुर, राजपुर, हरगोविंद इंक्लेव, मंगलापुरी, गदाईपुर, सुल्तानपुर, सतबारी और कई अन्य इलाकों में रहने वाले निवासी ग्राम पंचायत की जमीन पर बनी सड़क पर अवैध कब्जे को लेकर परेशान हैं. पूरा मामला सड़क पर आवागमन को लेकर है.

बीजेपी के महरौली से जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर का आरोप है कि डीएलएफ फार्म हाउस से गुजरने वाली सड़क पर आरडब्ल्यूए ने कब्जा किया है. डीएलएफ गेट पर बाउंसर को लगाया गया है और डीएलएफ फार्म से गुजरने वाले लोगों से अवैध वसूली की जाती है. रणवीर तंवर ने बताया कि इस सड़क से होकर कई गांव का रास्ता जाता है. बीते कई वर्षों से कई गांव के लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आरडब्ल्यूए के मेंबर ने इस सड़क को प्रतिबंधित कर दिया.

ये भी पढ़ें :बुराड़ी में यमुना नदी के किनारे बसी अवैध कॉलोनियों पर चला ​निगम का बुलडोजर

इस सड़क से गांववासियों को निकलने नहीं दिया जा रहा और तो और कई बार तो डीएलएफ फार्म में तैनात गार्ड महिलाओं से अभद्र व्यवहार भी करते हैं. भारतीय जनता पार्टी के महरौली जिला अध्यक्ष रणवीर तंवर का आरोप है कि यदि कोई इस सड़क से निकलता है तो उसे पहले एक फीस जमा करनी होती है. इसके बाद ही वह सड़क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसी क्रम में रविवार को डीएलएफ फार्महाउस के अंदर जिला अध्यक्ष रणबीर तंवर के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

लोगों ने आरडब्ल्यूए हाय हाय, अवैध वसूली बंद करो के जोरदार नारे लगाए. महरौली जिला अध्यक्ष रणबीर तंवर ने बताया कि बीते कई वर्षों से कई इलाके के हजारों लोग डीएलएफ फार्म से गुजरने वाली इस सड़क से आते जाते थे. कुछ महीने पहले आरडब्ल्यूए द्वारा इस सड़क को बंद कर दिया गया और अवैध वसूली की जाने लगी.

इस सड़क से गुजरने वाले हजारों लोगों ने मुझे कई बार शिकायत दी. इसके बाद हमने भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. अभी हमारा ये शांतिपूर्वक प्रदर्शन है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की जाती है तो अगली बार इससे भी जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें 5000 से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसका नेतृत्व सांसद रमेश बिधूड़ी करेंगे.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन पर मामलों का निपटारा कराने पहुंचे लोग, हो रही सराहना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.