नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक ऐसे उपकरण को लॉन्च किया है, जिससे एन-95 मास्क का दोबारा से इस्तेमाल हो सकेगा. शुक्रवार को इस ओजोन आधारित उपकरण को लॉन्च किया गया. च्रक इनोवेशन ने चक देकोव नाम का एक उपकरण तैयार किया है, जो मास्क को रियूजेबल बनाता है.
डेढ़ घंटे में होता मास्क साफ
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को इस उपकरण का डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए शुभारंभ किया. डिवाइस की प्रशंसा करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप चक्र इनोवेशन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपकरण ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब कोरोना मरीजों को ऐसे मास्क की बहुत ज्यादा जरूरत है. जिनको दोबारा इस्तेमाल किया जा सके. उनका कहना है कि इस उपकरण से डेढ़ घंटे में इस मास्क को साफ किया जाता है और दोबारा फिर मास्क को 10 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि इस उपकरण को चक्र इनोवेशन की टीम से तुषार के नेतृत्व में छात्रों और प्रोफेसरों ने तैयार किया है.
ओजोन है मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट
चक देकोव एक अभिनव परिशोधन तंत्र के साथ बनाया गया है, जो एन-95 मास्क के छिद्रों की सफाई के लिए ओजोन गैस की उच्च मर्मज्ञता का उपयोग करता है. इसकी जटिल परतों का पूर्ण परिशोधन सुनिश्चित करता है. ओजोन एक मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है, जो प्रोटीन कोट के माध्यम से फैलकर वायरस को नष्ट करता है.