नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को एक बार फिर से पार्टी ने टिकट दिया है. ईटीवी भारत ने उनसे इस चुनाव में आने वाली चुनौतियों के विषय में बात की.
बिधूड़ी से पूछा गया कि पार्टी के प्रत्याशियों को सत्ता विरोधी लहर का सामना करने का भय सता रहा है? क्या वे अपने सामने विरोधी दल के प्रत्याशी को चुनौती के रूप में देखते हैं?
इसके जवाब में बिधूड़ी ने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ उन्हें दूसरी बार मौका दिया है उन्हें लगता है वे दूसरी बार चुनाव लड़ने नहीं, सांसद बनने जा रहे हैं.
विपक्ष ने जो प्रत्याशी सामने उतारा है उसे आप कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?
इस पर बिधूड़ी ने कहा कि वो किसी को कोई चुनौती नहीं मानते. अगर चुनौती मानते तो वो ये नहीं कहते कि वो दूसरी बार सांसद बनने जा रहे हैं.
बिधूड़ी का कहना है कि दक्षिणी दिल्ली इलाके में पिछले 5 साल के दौरान विकास हुआ है. इलाके के लोग उनके विकास से संतुष्ट हैं. नामांकन के वक्त उमड़ी भीड़ ने उनको आश्वस्त किया है कि दक्षिणी दिल्ली के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्हें दोबारा सेवा करने का मौका देंगे.
कांग्रेस प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को चुनौती के रूप में देखते हैं?
इस पर रमेश बिधूड़ी कहते हैं, कांग्रेस के नेताओं ने दक्षिणी दिल्ली से चुनाव लड़ने से मना कर दिया था. बीजेपी ने जब टिकट का ऐलान कर दिया और उन्हें दोबारा मौका दिया तब कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. इसलिए कांग्रेस ने विजेंद्र को मैदान में उतारा है. पार्टी ने उन्हें एक तरह से बलि का बकरा बनाया है.
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राघव चड्ढा आपके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, उनसे कैसे मुकाबला करेंगे?
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा को लेकर रमेश बिधूड़ी कहते हैं की उनको समझ नहीं है. चड्ढा चुनाव आयोग में कहते हैं कि वो पढ़े लिखे सीए हैं. क्या कोई बिना पढ़े लिखे सीए बन जाता है.
सीए तो पढ़ लिखकर ही बना जाता है. इसे बताने की क्या जरूरत. इससे उनकी समझ का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कितने काबिल है.