नई दिल्ली: क्रेटा एसयूवी के चाहने वालों का इंतजार खत्म हो गया है. 16 मार्च को दिल्ली में कंपनी ने इस कार को लॉन्च कर दिया है. सेकंड जनरेशन की क्रेटा एसयूवी को तमाम आधुनिक तकनीकों से लैस करके बनाया गया है. बीएस 6 इंजन के साथ इसे इको फ्रेंडली भी बनाने की कोशिश की गई है. साथ ही इस गाड़ी का 1.4 कापा टर्बो इंजन इसके चाहने वालों की खास पसंद है.
लॉन्च से पहले 14000 एडवांस बुकिंग
बता दें कि आप अपने डिजिटल वॉच से भी अपनी गाड़ी को स्टार्ट करने के अलावा कई चीजें कंट्रोल कर सकते हैं. इस गाड़ी की डिमांड इतनी ज्यादा थी कि लॉन्च से पहले ही इस कार की 14000 एडवांस बुकिंग हो चुकी थी.
जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को फरवरी महीने में कार एक्सपो में दिखाया गया था, तभी से क्रेटा के चाहने वाले इस कार का इंतजार कर रहे थे. कंपनी ने खरीदारों के लिए किलोमीटर के हिसाब से वारंटी की भी सुविधा दी है. साथ ही सिक्योरिटी को लेकर कई सारे काम किए गए हैं. कार के डिजाइन लुक और आधुनिकता को लेकर भी इसमें काफी सारे काम किए गए हैं.