नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day) को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद (high security) है. दिल्ली पुलिस की तरफ से चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात हैं. तस्वीरें राजधानी दिल्ली के आया नगर बॉर्डर की है, जहां से हरियाणा का बॉर्डर लगता है और काफी संख्या में हर रोज दिल्ली से गुड़गांव और गुड़गांव से दिल्ली की तरफ वाहन आते हैं. सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है और हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है. इतना ही नहीं हर एक वाहन की तलाशी भी ली जा रही है.
फतेहपुर बेरी थाने के SHO संजीव कुमार झा के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इतना ही नहीं अर्धसैनिक बल भी तैनात हैं. आतंकी हमले के अलर्ट को लेकर पहले ही खुफिया एजेंसियों के तरफ से गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था, जिसे लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई है. हरियाणा उत्तर प्रदेश और पंजाब की तरफ से आने वाले हर बॉर्डर पर पुलिस की तरफ से लगातार बैरिकेडिंग लगाकर वाहन की तलाशी ली जा रही है और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Republic Day Parade 2022: उत्साह, साहस और जोश के साथ परेड का समापन, पहली बार दिखा अद्भुत नजारा
वहीं ईटीवी भारत की टीम ने सुरक्षा को लेकर जब आए नगर बॉर्डर का जायजा लिया तो देखा कि हरियाणा आने-जाने वाले रोड पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस हर सवारी वाहन और माल वाहक वाहन की तलाशी ले रही है. साउथ दिल्ली के डीसीपी बेनिता मेरी जैकब ने देर रात इलाके में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग की थी और पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए थे कि वह बॉर्डर पर मुस्तैदी के साथ खड़े रहें और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप