नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बीते कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान नजर आ रहे थे, हालांकि मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले दिनों में मौसम करवट लेगा और बारिश होगी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है. राजधानी दिल्ली में सुबह से ही तेज बारिश देखने को मिली जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया. ऐसी ही कुछ स्थिति महरौली बदरपुर रोड पर देखने को मिली, जहां सड़क पूरी तरीके से जलमग्न हो गई.
दिल्ली के महरौली बदरपुर रोड से रोजाना हजारों गाड़ियां आती जाती है, लेकिन आज हल्की बारिश होने के बाद इस रोड की तस्वीर बदल चुकी है. जलभराव के चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव इतना है कि दुकानों तक में पानी घुस गया है. लोग पैदल जाने को तैयार हैं. अक्सर देखा जाता है कि हल्की बारिश के बाद महरौली बदरपुर रोड पर काफी अधिक जलभराव हो जाता है, लेकिन सिविक एजेंसी को जरा सी भी परवाह नहीं है. जलभराव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं आम नागरिकों का कहना है कि अक्सर इस सड़क पर पानी भर जाता है. सुबह के वक्त हम ऑफिस के लिए निकले थे, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मुश्किल से ही हम समय पर पहुंच पाएंगे. कई सारी गाड़ियां जलभराव के कारण खराब हो गई है. कई सारी दुकानों में पानी भर गया है. सरकार को देखना चाहिए कि लोगों को कितनी समस्याएं होती है, लेकिन किसी भी समस्या का निदान सरकार दिलाने में असफल है.
ये भी पढ़ेंः
Water Logging: बारिश की वजह से महरौली बदरपुर रोड पर हुआ भारी जल भराव, क्लस्टर बस फंसी
दक्षिणी दिल्ली: मानसून के सीजन में महरौली बदरपुर रोड पर जलभराव से लोग परेशान