ETV Bharat / state

HCL के सह संस्थापक ने सरकारी स्कूल के बच्चों को सिखाये सफल उद्दमी बनाने के गुर - HCL के सह संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा

लाइव इंटरेक्शन विद एंटरप्रेन्योर में सरकारी स्कूलों के बच्चों ने प्रसिद्ध एंटरप्रेन्योर और HCL के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा से सफलता के गुर सीखे. उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सेल्फ-मोटिवेशन और आत्मविश्वास बेहद ज़रूरी.

HCL co founder Arjun Malhotra
HCL के सह संस्थापक ने सिखाये सफल उद्दमी बनाने के गुर
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 8:09 AM IST

नई दिल्ली: एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (Entrepreneurship Mindset Curriculum) के तहत दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सफल एंटरप्रेन्योरर्स के साथ 'लाइव इंटरेक्शन सेशन' (live interaction session) कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक लाइव इंटरेक्शन सीरीज (Live Interaction Series) के 19वें सत्र में एचसीएल (Hindustan Computers Limited) के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया.

इस इंटरेक्शन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों के साथ बातचीत कर एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. बच्चों ने उनसे HCL की शुरुआत के दौरान आई चुनौतियों, अनुभवों और एक एंटरप्रेन्योर के रूप में उनकी यात्रा संबंधी कई सवाल पूछे. जिसमें उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सेल्फ मोटिवेशन और आत्मविश्वास बेहज जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली WhatsApp और Facebook की याचिका पर आज सुनवाई

बच्चों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए HCL के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि मुझे HCL की शुरुआत के दौरान ये विश्वास था कि माइक्रो प्रोसेसर (Microprocessor) कंप्यूटर (Computer) की दुनिया में बड़ा बदलाव लायेंगे. इसलिए नौकरी छोड़ कर मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर HCL की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जब आप किसी काम को करते हैं तो सोचिए कि समय कैसे बचाया जाए. उसे कैसे बेहतर किया जाए जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तब कोई भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसका समाधान आपके पास न हो.

अर्जुन मल्होत्रा ने बताया कि हमेशा खुद से ज्यादा स्मार्ट लोगों को ढूंढने का प्रयास करें उनकी बातों को ध्यान से सुनें. साथ ही अपने गलत निर्णयों को स्वीकार करना सीखें. एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आपकी यात्रा में ये चीजें सफल होने में आपकी मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि एक बेहतर और सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने सहकर्मियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. एक टीम लीडर के रूप में आप हमेशा अपने टीम मेंबर्स को सपोर्ट करें और उनका उत्साह बढ़ाएं. ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण महसूस करवाएं. इससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: सामाजिक संस्था की पहल: अब मदरसों और संस्कृत पाठशालाओं में बहेगी खेल की धारा

अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों को ‘लर्निंग लीड्स अचीवमेंट’ का मंत्र देते हुए अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि आप हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें और सीखते रहें क्योंकि आगे बढ़ने में ये आपकी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आप किसी एक विषय में विशेषज्ञ हो सकते हैं, लेकिन उसके अलावा भी आपको हमेशा बाकी चीजें सीखने के लिए तैयार होना चाहिए. एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आगे बढ़ने के लिए ऑल-राउंडर की तरह काम करना ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें: मराठी और बांग्ला भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 घोषित

वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट का विकास होगा. जिससे वो चाहे एंटरप्रेन्योर बने या किसी कम्पनी में नौकरी करें, हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे. आपके पास चाहे कितनी भी डिग्री क्यों न हो लेकिन यदि आप में एंटरप्रेन्योर माइंडसेट नहीं है तो उन डिग्रीयों का कोई महत्त्व नहीं है. उन्होंने कहा कि ईएमसी (Electromagnetic Compatibility) पढ़कर बच्चे जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनेंगे और विकासशील भारत को विकसित भारत बनायेंगे.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आने वाले दिनों में जोनल व डिस्ट्रिक्ट लेवल पर EMC के अंतर्गत सीड मनी प्रोजेक्ट (Seed Money Project) से 100 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसे प्रसिद्ध सफल एंटरप्रेन्योर और विश्वविद्यालयों द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा. इनमें टॉप 10 प्रोजेक्ट्स में शामिल बच्चों को NSUT (Netaji Subhas University of Technology) और DTU (Delhi Technological University) में बीबीए (Bachelor Of Business Administration) कोर्स में सीधे दाखिला दिया जाएगा.

नई दिल्ली: एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम (Entrepreneurship Mindset Curriculum) के तहत दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सफल एंटरप्रेन्योरर्स के साथ 'लाइव इंटरेक्शन सेशन' (live interaction session) कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक लाइव इंटरेक्शन सीरीज (Live Interaction Series) के 19वें सत्र में एचसीएल (Hindustan Computers Limited) के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ इंटरेक्शन किया.

इस इंटरेक्शन में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों के साथ बातचीत कर एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship) को लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. बच्चों ने उनसे HCL की शुरुआत के दौरान आई चुनौतियों, अनुभवों और एक एंटरप्रेन्योर के रूप में उनकी यात्रा संबंधी कई सवाल पूछे. जिसमें उन्होंने बच्चों को बताया कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए सेल्फ मोटिवेशन और आत्मविश्वास बेहज जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें: नए आईटी रूल्स को चुनौती देने वाली WhatsApp और Facebook की याचिका पर आज सुनवाई

बच्चों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए HCL के सह-संस्थापक अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि मुझे HCL की शुरुआत के दौरान ये विश्वास था कि माइक्रो प्रोसेसर (Microprocessor) कंप्यूटर (Computer) की दुनिया में बड़ा बदलाव लायेंगे. इसलिए नौकरी छोड़ कर मैंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर HCL की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जब आप किसी काम को करते हैं तो सोचिए कि समय कैसे बचाया जाए. उसे कैसे बेहतर किया जाए जब आप ऐसा करना शुरू कर देंगे तब कोई भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसका समाधान आपके पास न हो.

अर्जुन मल्होत्रा ने बताया कि हमेशा खुद से ज्यादा स्मार्ट लोगों को ढूंढने का प्रयास करें उनकी बातों को ध्यान से सुनें. साथ ही अपने गलत निर्णयों को स्वीकार करना सीखें. एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आपकी यात्रा में ये चीजें सफल होने में आपकी मदद करेंगी. उन्होंने कहा कि एक बेहतर और सफल एंटरप्रेन्योर बनने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने सहकर्मियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं. एक टीम लीडर के रूप में आप हमेशा अपने टीम मेंबर्स को सपोर्ट करें और उनका उत्साह बढ़ाएं. ये बेहद ज़रूरी है कि आप अपने साथ काम करने वाले लोगों को महत्वपूर्ण महसूस करवाएं. इससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: सामाजिक संस्था की पहल: अब मदरसों और संस्कृत पाठशालाओं में बहेगी खेल की धारा

अर्जुन मल्होत्रा ने बच्चों को ‘लर्निंग लीड्स अचीवमेंट’ का मंत्र देते हुए अर्जुन मल्होत्रा ने कहा कि आप हमेशा सीखने के लिए तैयार रहें और सीखते रहें क्योंकि आगे बढ़ने में ये आपकी मदद करेगा. उन्होंने कहा कि आप किसी एक विषय में विशेषज्ञ हो सकते हैं, लेकिन उसके अलावा भी आपको हमेशा बाकी चीजें सीखने के लिए तैयार होना चाहिए. एक एंटरप्रेन्योर के रूप में आगे बढ़ने के लिए ऑल-राउंडर की तरह काम करना ज़रूरी है.

ये भी पढ़ें: मराठी और बांग्ला भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2020 घोषित

वहीं इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम से बच्चों में ग्रोथ माइंडसेट का विकास होगा. जिससे वो चाहे एंटरप्रेन्योर बने या किसी कम्पनी में नौकरी करें, हमेशा आगे बढ़ते रहेंगे. आपके पास चाहे कितनी भी डिग्री क्यों न हो लेकिन यदि आप में एंटरप्रेन्योर माइंडसेट नहीं है तो उन डिग्रीयों का कोई महत्त्व नहीं है. उन्होंने कहा कि ईएमसी (Electromagnetic Compatibility) पढ़कर बच्चे जॉब सीकर के बजाय जॉब प्रोवाइडर बनेंगे और विकासशील भारत को विकसित भारत बनायेंगे.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आने वाले दिनों में जोनल व डिस्ट्रिक्ट लेवल पर EMC के अंतर्गत सीड मनी प्रोजेक्ट (Seed Money Project) से 100 सबसे अच्छे प्रोजेक्ट्स की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसे प्रसिद्ध सफल एंटरप्रेन्योर और विश्वविद्यालयों द्वारा मूल्यांकित किया जाएगा. इनमें टॉप 10 प्रोजेक्ट्स में शामिल बच्चों को NSUT (Netaji Subhas University of Technology) और DTU (Delhi Technological University) में बीबीए (Bachelor Of Business Administration) कोर्स में सीधे दाखिला दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.