नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसकी रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस भी लगतार सख्त कदम उठा रही है. प्रशासन लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है. वहीं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली पुलिस लोगों को लगातार कोरोना के खतरों पर जागरूक कर रही है और अनाउंसमेंट कर लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस लोगों को मास्क भी वितरित कर रही है. पुलिस कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है.
ये भी पढ़ें- साढ़े 3 महीने बाद दिल्ली में कोरोना 1800 के पार, अब तक 11 हजार से ज्यादा मौत