नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पुलिस (Greater Kailash Police) ने एक कार से बैग चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी को पुलिस टीम ने जब्त कर लिया है. आरोपियों की पहचान लोगीदास और देव के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के मदनगीर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि एक व्यक्ति की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे, इस दौरान चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार आरोपियों ने पीड़ित से बैग झपट ली थी.
यह भी पढ़ेंः-West Delhi: रघुबीर नगर पुलिस ने बदमाश को पकड़ा, आरोपी पर दर्ज हैं 30 मामले
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मनु हिमांशु (ACP Manu Himanshu) ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व एक टीम का गठन किया. टीम ने पहले स्कूटी का पता लगाया और फिर छापेमारी करते हुए आरोपी लोगी दास को उसके घर से पकड़ लिया.
पूछताछ में उसने वारदात की बात कबूल कर ली. वहीं केंद्रीय विद्यालय पश्चिम विहार के समीप से दूसरे आरोपी देव कुमार को भी पुलिस ने पकड़ लिया. जांच में पता चला है कि आरोपी देव अंबेडकर नगर का बैड कैरेक्टर है और उस पर 13 मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस दोनोंं को गिरफ्तार कर, आगे की कार्रवाई कर रही है.