नई दिल्ली : पूरे देश के साथ ही राजधानी दिल्ली में भी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. सेवा सप्ताह के मौके पर बीजेपी के नेता पदाधिकारी आम लोगों के बीच जाकर के उन्हें जरूरत का सामान देने का काम कर रहे हैं और उनके सुख-दुख में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में मालवीय नगर से निगम पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा हौज रानी पहुंची और वहां पर उन्होंने करीब 300 लोगों को आंखों के चश्मे को वितरित किया.
डॉ नंदिनी शर्मा बताती है कि कुछ दिन पहले सभी लोगों की जांच करवाई गई थी और जिन जिन लोगों को चश्मे की जरूरत ही उन लोगों को चश्मे दिए गए. कुछ लोग ऐसे थे, जिन्हें मालूम ही नहीं था कि उनकी आंखें खराब हैं. जांच करने के बाद पता चला उनकी आंखें खराब हैं और उन लोगों को आंखों के चश्मे दिए गए. साथ ही उनका यह भी कहना है वे लोग बड़े ही उत्साह के साथ प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को लेकर सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं और जहां जहां पर राशन नहीं पहुंच रहा है वह लोग वहां वहां तक राशन पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
चेतावनी निशान से ऊपर बह रही यमुना, जानें क्या है पूरी स्थिति
नंदिनी शर्मा ने कहा कि वे लगातार एरिया का दौरा भी कर रही हैं और जहां पर किसी को कोई समस्या हो रही है और उसका समाधान किया जा रहा है साथ ही डेंगू न फैले उसके लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. डॉ नंदिनी शर्मा जब दौरे पर निकलती है तो उनके साथ एमसीडी के तमाम आला अधिकारी होते हैं और जिन लोगों को जो समस्याएं हैं, उन समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जा रहा है. लोगों में काफी खुशी है की उनकी निगम पार्षद उनके बीच आकर के आंखों के चश्मे राशन जैसे तमाम जरूरत के सामान बांटने का काम कर रही है.
वहीं, 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक पंडित दिन दयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर मुनिरका वार्ड के पर्वतीया कैम्प मे पार्षद भगत सिंह टोकस से फॉगिंग सफाई और दवाई छिड़काव का विशेष अभियान चलाया तो सरिता विहार मंडल क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कई सेवा के कार्य किए गए. भगत सिंह टोकस ने जयंती मनाने के बाद बच्चों को बिस्किट वितरण के साथ ही साथ यहां पर डेंगू के बचाव के लिए फागिंग और दवाई का छिड़काव कराया.
इसके अलावा पार्षद भगत सिंह टोकस ने दिल्ली सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि केजरीवाल सरकार डेंगू और मलेरिया के लिए करोड़ों रुपये प्रचार मे लगा रही है. जबकि दिल्ली सरकार का एक भी कर्मचारी फॉगिंग करते हुए नहीं देखा गया है. दिल्ली सरकार को चाहिए कि वो डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए एमसीडी का सहयोग करे.