ETV Bharat / state

Book Fair 2020: Garage To The Globe हुई लॉन्च, सफलता के 51 मंत्र है मौजूद - New Delhi World Book Fair 2020

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेला में C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब Garage to the globe को लॉन्च किया. इस बुक में 51 मंत्र दिए हुए हैं जो किसी भी इंसान को सफलता की रोह पर ले जाएगा.

garage to the globe book launched in book fair 2020
Garage to the globe हुई लॉन्च
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों पुस्तक मेला लगा का आयोजन हो रहा है. मेले में अलग-अलग लेखक अपनी किताबें लॉन्च कर रहे हैं. इसी कड़ी में C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब को भी लॉन्च किया. उन्होंने किताब का नाम गैरेज टू द ग्लोब रखा है. उनका दावा है कि इसमें 51 मंत्र हैं और जो भी आदमी इस किताब को पढ़ेगा उसे सफलता निश्चित ही मिलेगी.

Garage to the globe हुई लॉन्च

किताब है बहुत प्रभावशाली
बता दें कि वहां पर मौजूद एक प्रमुख प्रकाशन संस्थान के संपादक ने बताया कि उन्होंने यह किताब थोड़ी सी ही पढ़ी है लेकिन उन्हें ये बहुत प्रभावी और प्रेरक लगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने इस पुस्तक को पढ़ा तो ये बेहद रोमांतक है और इसे मैं आगे जरूर पढ़ना चाहूंगी. इस पुस्तक में बताया है कैसे एक आदमी छोटे से कमरे से शुरुआत करता है और आगे कहां से कहां पहुंच जाता है. मेरे हिसाब से सभी को एक बार ये पुस्तक पढ़नी चाहिए.

51 मंत्र पढ़े और सफलता पर चले
इस किताब में दावा किया जा रहा है कि अगर एक बार आप इस किताब को पढ़ेंगे तो ये आपको काफी रोचक लगेगी. इसके साथ ही इसमें जो 51 आसान मंत्र सफलता के दिए गए हैं उन्हें आपको हर एक दिन फॉलो करना पड़ेगा. जिससे आप भी अपने बिजनेस में बहुत आगे जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएस के चेयरमैन और फाउंडर रविन्द्र नाथ खन्ना का पूरा जीवन परिचय इस बुक में दिया गया है कि कैसे उन्होंने जिंदगी में आगे सफलता प्राप्त की.

नई दिल्ली: दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों पुस्तक मेला लगा का आयोजन हो रहा है. मेले में अलग-अलग लेखक अपनी किताबें लॉन्च कर रहे हैं. इसी कड़ी में C&S इलेक्ट्रिक लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब को भी लॉन्च किया. उन्होंने किताब का नाम गैरेज टू द ग्लोब रखा है. उनका दावा है कि इसमें 51 मंत्र हैं और जो भी आदमी इस किताब को पढ़ेगा उसे सफलता निश्चित ही मिलेगी.

Garage to the globe हुई लॉन्च

किताब है बहुत प्रभावशाली
बता दें कि वहां पर मौजूद एक प्रमुख प्रकाशन संस्थान के संपादक ने बताया कि उन्होंने यह किताब थोड़ी सी ही पढ़ी है लेकिन उन्हें ये बहुत प्रभावी और प्रेरक लगी. उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने इस पुस्तक को पढ़ा तो ये बेहद रोमांतक है और इसे मैं आगे जरूर पढ़ना चाहूंगी. इस पुस्तक में बताया है कैसे एक आदमी छोटे से कमरे से शुरुआत करता है और आगे कहां से कहां पहुंच जाता है. मेरे हिसाब से सभी को एक बार ये पुस्तक पढ़नी चाहिए.

51 मंत्र पढ़े और सफलता पर चले
इस किताब में दावा किया जा रहा है कि अगर एक बार आप इस किताब को पढ़ेंगे तो ये आपको काफी रोचक लगेगी. इसके साथ ही इसमें जो 51 आसान मंत्र सफलता के दिए गए हैं उन्हें आपको हर एक दिन फॉलो करना पड़ेगा. जिससे आप भी अपने बिजनेस में बहुत आगे जा सकते हैं. इसके साथ ही सीएस के चेयरमैन और फाउंडर रविन्द्र नाथ खन्ना का पूरा जीवन परिचय इस बुक में दिया गया है कि कैसे उन्होंने जिंदगी में आगे सफलता प्राप्त की.

Intro:राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में इन दिनों पुस्तक मेला लगा हुआ है और पुस्तक मेले में अलग-अलग लेखक अपनी अपनी किताबें लांच कर रहे हैं और इसी कड़ी में c&s इलेक्ट्रिक लिमिटेड के फाउंडर एंड चेयरमैन रविंद्र नाथ खन्ना ने अपनी किताब को भी लांच किया उन्होंने किताब का नाम गार्ग टू द ग्लोब रखा है और उनका दावा है कि इसमें 51 मंत्र हैं और जो भी आदमी इस किताब को पड़ेगा उसे सफलता निश्चित ही मिलेगी


Body:
'किताब बहुत प्रभावशाली है'

आपको बता दें कि वहां पर मौजूद एक प्रमुख प्रकाशन संस्थान के संपादक ने बताया कि उन्होंने यह किताब थोड़ी सी ही पड़ी लेकिन उन्हें बहुत प्रभावी और प्रेरक लगी उन्होंने कहा कि जहां तक मैंने इस पुस्तक को पढ़ा मुझे बहुत ही अच्छी लगी मैं इसे आगे जरूर पढ़ना चाहूंगी कि कैसे एक आदमी ने छोटे से कमरे शुरुआत की और आज कहां से कहां पहुंच गई मेरे हिसाब से सभी को एक बार या पुस्तक पढ़नी चाहिए आर एन खन्ना जीवन यात्रा है एक बड़े सपने देखने की और उसे मुकाम तक पहुंचाया आपको बता दें कि इस पुस्तक की विषय वस्तु मनीषा अग्रवाल ने अपने शब्दों में पिरोया है वैसे ही एक अनुभवी लेखिका है और उनकी किताब पहले ही छप चुकी है
BYTE- RN खन्ना, लेखक
BYTE-ऋषि खन्ना,मुख्य अतिथि, दूसरी byte


Conclusion:सफलता के 51 मंत्र

जैसा कि इस किताब में दावा किया जा रहा है कि अगर एक बार आप इस क़िताब को पढ़ेंगे तो किताब काफी रोचक है इसके साथ ही इसमें जो 51 आसान मंत्र दिए गए हैं सफलता के उन्हें आपको हर एक दिन फॉलो करना पड़ेगा और आप भी अपने बिजनेस में बहुत आगे जा सकते हैं इसके साथ ही सीएस के चेयरमैन एंड फाउंडर रविन्द्र नाथ खन्ना का पूरा जीवन परिचय दिया गया कि कैसे उन्होंने जिंदगी में आगे सफलता प्राप्त की
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.