नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने एक दुकान से शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उनके पास से 4,700 नकद और दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान मोहम्मद सलीम, आशिक आरिफ और संशाद के रूप में की गई है. चारों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी की रात में थाना संगम विहार में पीपल चौक के पास आई ब्लॉक स्थित एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने दुकान से रुपए चोरी कर लिए है और कैश काउंटर के दराज से कुछ दस्तावेज भी गायब हैं. इस संबंध में थाना संगम विहार में मामला दर्ज किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी रामसुंदर ने संगम विहार थाने के एसएचओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
पुलिस ने जांच के दौरान अपराध स्थल और आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज कैमरों की जांच की. सीसीटीवी फुटेज विश्लेषण के दौरान 4 व्यक्तियों को अपराध करते हुए और मौके से भागते हुए देखा गया. पुलिस ने आरोपियों की तस्वीरों को अलग-अलग व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर किया गया. इसके बाद पुलिस चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और आरोपी व्यक्ति मोहम्मद सलीम, आशिक, आरिफ और शमशाद को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें: आगरा किले में शिवाजी जयंती मनाने के मामले में कोर्ट ने ASI को जारी किया नोटिस
आरोपियों के पास से चुराए गए 4700 रुपए की नकद और दुकान से चुराए गए दस्तावेज भी बरामद कर लिए गए. सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जुआ खेलते 23 जुआरी गिरफ्तारः दक्षिणी दिल्ली जिला के नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने मदनगीर इलाके में जुआ खेल रहे 23 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ उनके पास से 20 हजार की नकदी बरामद किया गया है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए इन्हें गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न की शिकार नाबालिग को दी गर्भपात कराने की इजाजत