ETV Bharat / state

एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टर ओपीडी में ही उपलब्ध कराएंगे फोटोकॉपी की सुविधा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (एम्स) में अब मरीजों को डॉक्टर फोटोकॉपी की सुविधा ओपीडी में ही उपलब्ध कराएंगे. इसको लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

doctors will provide photocopy facility in OPD
doctors will provide photocopy facility in OPD
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:34 PM IST

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब अगर मरीज को इलाज के दौरान एम्स में किसी भी विभाग में फोटोकॉपी की जरूरत पड़ेगी, तो उन्हें यह सुविधा उसी विभाग में मिल जाएगी. एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यह व्यवस्था की है, ताकि दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सहूलियत हो.

इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मरीज और तिमारदारों को कभी-कभी पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी देने की जरूरत होती है. अक्सर देखा गया कि मरीज लंबी यात्रा कर एम्स में इलाज के लिए पहुंचते हैं और फोटोकॉपी जैसी साधारण चीजों के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी डॉक्यूमेंट के लिए मरीज को फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग को पहले से सूचना दे. इसके लिए एक छोटा ऑल-इन-वन प्रिंटर रखने की आंतरिक व्यवस्था की जाए.

एम्स द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी
एम्स द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी

यह भी पढ़ें-एम्स के डॉक्टरों ने मानव शवों पर सीखी प्लास्टिक सर्जरी की बारीकियां, जाने माने चिकित्सक डॉ संजय पाराशर ने दिया प्रशिक्षण

प्रो. एम श्रीनिवास ने कहा कि वह मरीजों की सुविधाओं के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं. एम्स के सभी क्षेत्रों के प्रशासनिक प्रभारियों को मरीजों के लिए ऐसी अन्य छोटी-छोटी असुविधाओं की भी पहचान करनी चाहिए और मरीजों के आराम और सुविधा के लिए यथास्थान व्यवस्था करने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-एम्स-दिल्ली से PHD और रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों के लिए छह साल की समय सीमा तय करने को कहा

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब अगर मरीज को इलाज के दौरान एम्स में किसी भी विभाग में फोटोकॉपी की जरूरत पड़ेगी, तो उन्हें यह सुविधा उसी विभाग में मिल जाएगी. एम्स के डायरेक्टर प्रो. एम श्रीनिवास मरीजों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए यह व्यवस्था की है, ताकि दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को सहूलियत हो.

इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि मरीज और तिमारदारों को कभी-कभी पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कुछ दस्तावेजों की फोटोकॉपी देने की जरूरत होती है. अक्सर देखा गया कि मरीज लंबी यात्रा कर एम्स में इलाज के लिए पहुंचते हैं और फोटोकॉपी जैसी साधारण चीजों के लिए उन्हें परेशान होना पड़ता है. इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि यदि किसी डॉक्यूमेंट के लिए मरीज को फोटोकॉपी की जरूरत पड़ती है तो वह विभाग को पहले से सूचना दे. इसके लिए एक छोटा ऑल-इन-वन प्रिंटर रखने की आंतरिक व्यवस्था की जाए.

एम्स द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी
एम्स द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी

यह भी पढ़ें-एम्स के डॉक्टरों ने मानव शवों पर सीखी प्लास्टिक सर्जरी की बारीकियां, जाने माने चिकित्सक डॉ संजय पाराशर ने दिया प्रशिक्षण

प्रो. एम श्रीनिवास ने कहा कि वह मरीजों की सुविधाओं के साथ समझौता नहीं करना चाहते हैं. एम्स के सभी क्षेत्रों के प्रशासनिक प्रभारियों को मरीजों के लिए ऐसी अन्य छोटी-छोटी असुविधाओं की भी पहचान करनी चाहिए और मरीजों के आराम और सुविधा के लिए यथास्थान व्यवस्था करने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-एम्स-दिल्ली से PHD और रिसर्च करने वाले वैज्ञानिकों के लिए छह साल की समय सीमा तय करने को कहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.