नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके के राधा स्वामी सत्संग ब्यास के पास की मुख्य सड़क पर रोड सेफ्टी को मद्दे नजर रखते हुए PWD द्वारा फुटपाथ पर ग्रिल लगाई जा रही है. इस सड़क पर ग्रिल न होने के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार चुके है. लोग जल्दबाजी में सड़क पार करने के लिए फुटपाथ का इस्तेमाल करते हैं व कई बार आवारा पशुओं के कारण भी आने-जाने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
लोगों को मिलेगी दुर्घटनाओं से निजात
ये मुख्य सड़क छतरपुर और भाटी माइंस को जोड़ती है. जहां से प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहनों की आवाजाही होती है. जिससे आए दिन यहां किसी न किसी अनहोनी का खतरा बना रहता है. लेकिन अब इस सड़क के फुटपाथ पर ग्रिल लगने से लोगों को राहत मिलेगी व दुर्घटनाओं से लोगों को निजात के साथ ही रोड सेफ्टी को भी बढ़ावा मिलेगा.