नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महरौली में बीजेपी पार्षद आरती यादव द्वारा अलग-अलग इलाकों में लगातार फॉगिंग और बीमारियों को रोकने के लिए दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. जिससे लोग कोरोना माहमारी के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसी भयानक बीमारियों की चपेट में न आए.
पार्षद आरती यादव ने बताया कि फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव शुरू इसके बाद अब डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के खिलाफ एक नए अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत मच्छरों के खात्मे के लिए क्षेत्र में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव शुरू किया गया है. ताकि मच्छरों के प्रजनन को रोक कर लोगों को डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सके. साथ ही लोगों को इन बीमारियों से बचने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है ताकि वह अपने घर और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई और पानी को इकट्ठा न होने दें.