नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) यूजी 2023 के तहत स्नातक प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए पहले एलोकेशन राउंड की घोषणा कर दी है. इसमें पारफोर्मेंस अथवा प्रैक्टिकल वाले प्रोग्रामों को छोड़ कर बाकी सभी प्रोग्रामों के लिए सभी कॉलेजों के लिए सीटों का आवंटन किया गया है.
विश्वविद्यालय डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि पहले राउंड में 2,02,416 योग्य उम्मीदवारों को उनकी प्राथमिकताओं के आधार पर प्रोग्राम और कॉलेज संयोजन के आवंटन पर विचार किया गया था. पहले सीएसएएस दौर में कुल 85,853 सीटें आवंटित की गई है. इसमें यूआर, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस और दो अतिरिक्त कोटा, पीडब्ल्यूबीडी और कश्मीरी प्रवासियों के सभी कॉलेजों में सभी कार्यक्रमों के लिए आवंटन शामिल है.
पहले राउंड में चयनित छात्रों को शुक्रवार को लेना होगा दाखिला: प्रो. गांधी ने बताया कि 7042 उम्मीदवारों को प्रथम वरीयता मिली है. लगभग 22000 उम्मीदवारों को उनकी पहली पांच प्राथमिकताओं में से एक सीट आवंटित की गई है. उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट मिल गई है, उन्हें शुक्रवार, 4 अगस्त, 2023 को शाम 04:59 बजे तक सीट स्वीकार करनी होगी. विश्वविद्यालय अपने कॉलेज में आवंटित उम्मीदवारों के आवेदनों की जांच शनिवार, 5 अगस्त को शाम 04:59 बजे तक करेगा. जिन उम्मीदवारों के आवेदन कॉलेज द्वारा अनुमोदित होगा, उन्हें रविवार, 6 अगस्त, 2023 को शाम 04:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी. आश्यकता पड़ने पर कॉलेज उम्मीदवारों से कोई स्पष्टीकरण भी मांग सकता है.
10 अगस्त को जारी होंगे दूसरे दौर के सीटों के आवंटन: प्रो. गांधी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को पहले दौर में सीट एलोकेट की गई है, उन्हें निर्धारित समय तक प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी. केवल वही उम्मीदवार दूसरे राउंड में भाग लेने के लिए "अपग्रेड" का विकल्प चुन सकेंगे जो फीस भुगतान सहित अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. प्रो. गांधी ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि सभी अपडेट और शेड्यूल के लिए अपने डैशबोर्ड और विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट की नियमित जांच करते रहें. विश्वविद्यालय दूसरे दौर के सीटों के आवंटन की घोषणा गुरुवार, 10 अगस्त को शाम 05:00 की करेगा.
ये भी पढ़ें: Delhi University: भाष्कराचार्य कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
ये भी पढ़ें: Explainer: दिल्ली विश्वविद्यालय में ईसीए और खेल कोटे के तहत दाखिले के क्या हैं नियम, जानें डिटेल्स