नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के असोला भाटी में एक प्लाईवुड के गोदाम में अचानक से आग लगने से हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे आग ने भयंकर रूप ले लिया. आग काफी भयानक थी. जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और गोदाम में लगी आग को बुझाना शुरू कर दिया. मौके पर दमकल विभाग की 3 गाड़ियां मौजूद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार घटना दोपहर की है. दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि असोला भाटी इलाके में एक प्लाईवुड के गोदाम में भीषण आग लग गई है. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आनन-फानन में फायर ब्रिगेडकर्मी आग बुझाने में जुट गए. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें-सिसोदिया का आरोप- केजरीवाल सरकार के कामों को रोकने के लिए हर 6 महीने में PWD सचिव बदल रहे एलजी
बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. लेकिन आग में जलकर लाखों का सामान खाक हो गया है. स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है. गोदाम मालिक से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी है और कितने का नुकसान हुआ है. हालांकि शुरुआती जानकारी में बताया जा रहा है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. अभी तक आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ें-MCD Mayor Election 2023: 22 फरवरी को होगा दिल्ली में मेयर का चुनाव, LG ने सीएम के प्रस्ताव को दी मंजूरी