नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक लापता बच्ची को ढूंढ कर फिर से परिजनों से मिलवाने का काम किया है. बता दें कि एक व्यक्ति अपनी 14 साल की बेटी के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने की कड़ी मशक्कत
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रणवीर सिंह फतेहपुर बेरी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई प्रदीप कुमार कांस्टेबल कृष्ण और महिला कॉन्स्टेबल आशा को शामिल किया गया टीम ने जांच करते हुए लापता लड़की की तलाश गुड़गांव और फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर अन्य अन्य इलाकों में तकनीकी निगरानी की मदद से टीम ने सभी रेलवे स्टेशन टोल प्लाजा और बस स्टैंड पर तलाशी ली. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. लापता लड़की के बारे में कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली: PCR टीम ने 2 साल के लापता बच्चे को पिता से मिलवाया
गुस्से से घर से भागी
अंत में टीम ने तकनीकी की निगरानी करने के बाद लड़की का पता लगाने में सफलता प्राप्त की इसके बाद तीन पंजाब के लुधियाना पहुंची और लड़की को उसकी मौसी के यहां से बरामद कर लिया. वही पूछताछ पर नाबालिग लड़की ने बताया कि वह घर से अपनी मां द्वारा बांटे जाने के बाद गुस्से में भाग गई थी. पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण कराया और इसके बाद लड़की को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है.