नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के सफदरजंग एनक्लेव इलाके में एक महिला की आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला फैशन डिजाइनर थी. उसकी पहचान 26 वर्षीय दीपिका के रूप में हुई है. मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेज दिया है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बता दें, आज सुबह दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि सफदरजंग एनक्लेव के एक फ्लैट में युवती ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वहीं, इस घटनाक्रम के बारे में परिवार को सूचित कर दिया गया है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसकी भी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस टीम को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर दीपिका की खुदकुशी की वजह क्या थी. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. इस मामले में पुलिस के द्वारा धारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आगे की छानबीन, परिजनों से पूछताछ और टेक्निकल सर्विलांस से मामले का खुलासा होगा कि आखिरकार मृतका ने किस कारण से खुदकुशी करने जैसी वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Accident: 10वीं मंजिल से गिरकर महिला की मौत, मरने से पहले बनाया था वीडियो
ये भी पढ़ें: Delhi Sucide Case: करोलबाग के होटल में युवक ने की आत्महत्या, 4 महीने पहले हुई थी शादी