नई दिल्लीः कुट्टू का आटा एक बार फिर खतरनाक साबित हुआ है. बता दें कि नवरात्रि के त्योहार पर लोग व्रत रहते हैं और खाने-पीने में कुट्टू के आटे से बना पकवान खाते हैं. इस आटे के सेवन के बाद कई लोगों को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हो गई. बताया गया कि महरौली में एक ही परिवार के 6 लोगों ने व्रत के दौरान कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाई थीं, जिससे वे सभी बीमार पड़ गए.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली-एनसीआर में नवरात्र के अवसर पर कुट्टू का आटा खाने से सैकड़ों लोग बीमार
रोटी खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया, लेकिन रात तकरीबन 2 बजे परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी होने लगी. कुछ सदस्य बेहोश भी हो गए. उसी परिवार में से एक सदस्य ने तुरंत कैट एंबुलेंस को फोन किया, जिसके बाद कैट्स एंबुलेंस मदद के लिए महरौली पहुंची, लेकिन मरीज की हालत बेहद खराब थी और संख्या भी काफी ज्यादा थी. जिसके बाद और एंबुलेंस को बुलाया गया. परिवार के सभी बीमार लोगों को कॉटेज हॉस्पिटल ले जाया गया. इलाज के बाद सभी छह लोग खतरे से बाहर हैं और कुछ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर भी चले गए हैं.