नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान सरकार लगातार प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने की सुविधाएं कर रही है. इसी कड़ी में पश्चिमी जिला प्रशासन के जरिए राजा गार्डन स्थित सिविल डिफेंस के ग्राउंड में पिछले एक हफ्ते से प्रवासी मजदूरों को पूरी चेकिंग के साथ बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा है. जिससे कि वह लोग अपने गंतव्य स्थानों तक जा सके. इसलिए जिला प्रशासन इस दौरान यहां पर लोगों की मूलभूत सुविधाओं का भी ख्याल रख रहा है.
सरकार के आदेश के बाद प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेजने के लिए दिल्ली के सभी जिला प्रशासन को मजदूरों को स्टेशन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौपी गई है. जिस पर कार्य करते हुए, सभी जिला प्रशासन कार्यरत है. इसी कड़ी में पश्चिमी जिला प्रशासन लगातार पिछले एक सप्ताह से वेस्ट दिल्ली में रह रहे प्रवासी मजदूरों को बसों के जरिए रेलवे स्टेशन पहुंचाने का कार्य कर रहा है. लेकिन इस दौरान मजदूरों को किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी न हो इसलिए, वेस्ट डीएम नेहा बंसल के निर्देश पर एडीएम धर्मेंद्र कुमार के जरिए मजदूरों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करवाई गयी है.
मजदूरों के लिए उपलब्ध खाना-पानी
आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं कि सिविल डिफेंस के जवान किस तरह वहां उपस्थित मजदूरों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा लोगों के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था की गयी है, ताकि लोग साफ पानी पी सकें. वहीं सिविल डिफेन्स के लोग, गांव जा रहे प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाने के लिए प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे है. ताकि किसी भी प्रकार की कोई भी अफरा-तफरी न हो.