नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के रोल बैक की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन एक महीने से भी अधिक समय से जारी है. इस दौरान छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षा का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है.
इस बीच विदेशी छात्रों ने अपने वीज़ा की वैद्यता खत्म होने का हवाला देते हुए जेएनयू प्रशासन से परीक्षा मूल्यांकन के लिए विशेष व्यवस्था कराए जाने की अपील की है.
परीक्षा निर्धारित समय पर करवाना जरूरी
मामले को लेकर जेएनयू प्रशासन का कहना है कि वह लगातार छात्रों से अपनी कक्षा में लौटने और परीक्षा में बैठने की अपील करते रहे हैं जिसे छात्रों ने नजरअंदाज किया है. वहीं परीक्षा निर्धारित समय से करवाने के पीछे विदेशी छात्रों को भी वजह बताया जा रहा है.
प्रशासन का कहना है कि विदेशी छात्रों ने जेएनयू प्रशासन को यह संदेश दिया है कि उनकी वीजा की वैधता खत्म होने वाली है. इसलिए उनके पाठ्यक्रम की सेमेस्टर परीक्षा के मूल्यांकन की उचित व्यवस्था की जाए. वहीं इस अपील पर कार्यवाई करते हुए जेएनयू के प्रोफेसर चिंतामणि महापात्र ने स्कूलों के सभी डीन और विशेष केंद्रों के अध्यक्षों को विदेशी छात्रों के परीक्षा मूल्यांकन के लिए अतिरिक्त व्यवस्था अपनाए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि इन छात्रों की परीक्षा मूल्यांकन को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए.
ये है मामला
बता दें कि जेएनयू के छात्रों का हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस के रोल बैक की मांग को लेकर प्रदर्शन लगातार जारी है. वहीं जेएनयू प्रशासन ने छात्रों से वापस क्लासेस में आने और परीक्षा में बैठने की अपील की. साथ ही कहा कि परीक्षा का बहिष्कार कर छात्र हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.