नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार दिन प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात की जाए तो हर रोज कोरोना के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. वहीं मृत्यु दर भी हर रोज बढ़ती जा रही है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में टेस्ट को लेकर बात की जाए, तो कोविड टेस्ट की जांच तेज हो गई है. साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाके में स्थित अंबेडकर कोविड अस्पताल में हर रोज औसतन 250 से अधिक कोरोना जांच की जा रही है.
कोरोना का प्रकोप नहीं हो रहा कम
ढाई सौ जांच करने पर 20-25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. लगातार कोरोना के मामले दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. दिन प्रतिदिन दिल्ली में मृत्यु दर भी बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में हर रोज मरीजों को भर्ती किया जा रहा है और कई मरीज अस्पताल में ठीक भी हो रहे हैं. लेकिन दिल्ली में लगातार कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली कोरोना हेल्थ बुलेटिन में बड़ी गड़बड़ी, बढ़ने के बजाय घट गए मौत के आंकड़े !
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में एक तरफ वैक्सीनेशन का काम चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना की जांच भी की जा रही है. अस्पताल में मरीजों को भर्ती भी किया जा रहा है. अस्पताल के अंदर सारी व्यवस्था एकदम सुचारू रूप से संचालित हैं. किसी भी प्रकार की अस्पताल में कोई भी कमी नहीं है और लगातार डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें:-खालसा एड की तरफ से कोविड मरीजों को मिलेगी फ्री ऑक्सीजन
हर रोज मरीज भी अस्पताल से ठीक होकर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमारा अस्पताल एक तो कुबैर हॉस्पिटल है, इसलिए हमारे अस्पताल में मरीज ज्यादा आते हैं. इसके अलावा हमारे अस्पताल के अंदर एक फ्लू सेंटर है, जहां पर कोविड की जांच की जाती है.