नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार में कल हाईकोर्ट के आदेश के बाद तकरीबन डेढ़ सौ मकानों को ध्वस्त कर दिया गया. मकान को ध्वस्त करते समय दिल्ली पुलिस, एमसीडी, दिल्ली सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहे.
नहीं आया कोई जनप्रतिनिधि
जिन लोगों का घर टूटा है उन लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि काफी मिन्नतें करने के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और उनके घर को तोड़ दिया गया. ईटीवी भारत ने जब लोगों से यह जानना चाहा कि क्या कोई जनप्रतिनिधि दिखाई दिया तो लोगों ने साफ साफ मना कर दिया कि यहां पर कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया.
पहले पैसों की उगाही करके दी जाती है परमिशन
हाईकोर्ट ने तो अवैध कब्जे की बात कहते हुए घर को तो गिरवा दिया. लेकिन सवाल यह भी खड़ा होता है कि जब इस घर का निर्माण किया जा रहा था तो प्रशासन कहां सो रहा था. लोग बताते हैं कि घर बनाते वक्त पुलिस, एमसीडी और अन्य डिपार्टमेंट पैसों की उगाही करके उन्हें घर बनाने की इजाजत दे देते थे. और उनकी मेहनत की कमाई एक ही झटके में प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद तोड़ दिया वह लोग अब रोड पर सोने को मजबूर हैं.