नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल कनेक्टिविटी के लिए जल्द ही मेट्रो लाइन शुरू की जानी है. इसके लिए डायल ने कवायद पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि ये मेट्रो सेवा 2022 तक पूरी कर ली जाएगी. इसके लिए सिंगापुर की एक कम्पनी से बातचीत कर प्लान तैयार किया जा रहा है.
2500 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट है. ऐसे में टर्मिनल-1 और रनवे के विस्तार के लिए काम चल रहा है. ऐसे में टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 की कनेक्टिविटी के लिए मेट्रो सेवा को शुरू किया जाएगा. इस योजना पर 2500 करोड़ की लागत आएगी. बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट और इस कनेक्टिविटी के लिए 4 पॉइंट पर स्टेशन बनाए जाएंगे.
एयरपोर्ट पर सिर्फ शटल बस सेवा मौजूद
आपको बता दें कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को टर्मिनल कनेक्टिविटी के लिए सिर्फ शटल सेवा ही दी जाती है. ऐसे में कई बार यात्री प्राइवेट व्हीकल करके पहुंचते हैं. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए डायल ने खुद की मेट्रो कनेक्टिविटी बनाने की प्लानिंग की है. बताया जा रहा है कि इसके लिए साल 2022 से शुरुआत की जाएगी. फिलहाल एयरपोर्ट पर आने वाले समय में मेट्रो की भी कनेक्टिविटी दी जाएगी. जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके.