नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को खुदकुशी करन से बचा लिया. दरअसल संगम विहार निवासी प्रवीण गर्ग रविवार सुबह 5 बजे घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर निकला था. वह इलाके में परचून की दुकान चलाता है और उसके दो बच्चे हैं. परिजनों ने जब प्रवीण की तलाश शुरू की तो उन्हें घर में सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था कि वह खुदकुशी करने जा रहा है. इसके बाद परिजनों ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी.
बताया गया कि वह एडीजीपी डॉक्टर संदीप मित्तल का रिश्तेदार है. वहीं खुद एडीजीपी ने दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त को मैसेज कर पीड़ित परिवार के लिए सहयोग मांगा. इसके बाद नेब सराय थाना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा की देखरेख में एएसआई राकेश, हेड कॉन्स्टेबल विक्रम यादव, संजय और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार ने मामला दर्ज कर के व्यक्ति की तलाश शुरू की. इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल विक्रम यादव को दोपहर करीब ढाई बजे व्यक्ति की लोकेशन हरिद्वार में मिली.
इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल संजय और कॉन्स्टेबल सुनील कुमार हरिद्वार पहुंचे. यहां पर व्यक्ति का मोबाइल लगातार बंद आ रहा था, लेकिन जब उसने कुछ देर के लिए मोबाइल ऑन किया को उसकी लोकेशन एक होटल में मिली. हालांकि जब वहां हेड कॉन्स्टेबल संजय और कॉन्स्टेबल सुनील पहुंचे तो पता चला कि प्रवीण वहां से जा चुका है. इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने 50 से अधिक होटल में उसकी तलाशी ली और अंतत: शिवा होटल से उसे ढूंढ निकाला. पुलिस ने उसे दिल्ली लाकर मेडिकल जांच कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
यह भी पढ़ें-19 दुधमुंहे बच्चों को बचाने वाले फायरकर्मी ने बताया घटनास्थल का मंजर, कहा-लोग खिड़की से कूदने को तैयार थे
-
I appreciate the quick action by @DCPSouthDelhi of @DelhiPolice & his #TeamSHO_NebSarai in saving the life of a person who left his home in distress to commit suicide. He was traced & brought back to unite with his family. @CPDelhi @cp_delhi
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) June 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I appreciate the quick action by @DCPSouthDelhi of @DelhiPolice & his #TeamSHO_NebSarai in saving the life of a person who left his home in distress to commit suicide. He was traced & brought back to unite with his family. @CPDelhi @cp_delhi
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) June 12, 2023I appreciate the quick action by @DCPSouthDelhi of @DelhiPolice & his #TeamSHO_NebSarai in saving the life of a person who left his home in distress to commit suicide. He was traced & brought back to unite with his family. @CPDelhi @cp_delhi
— Dr. Sandeep Mittal, IPS (@smittal_ips) June 12, 2023
वहीं तमिलनाडु पुलिस के एडीजीपी डॉक्टर संदीप मित्तल ने भी पुलिस के इस काम की तारीफ करते ट्वीट किया, दक्षिण जिले की नेब सराय थाना पुलिस ने डिप्रेशन से पीड़ित होकर खुदकुशी करने जा रहे उनके रिश्तेदार की जान बचा ली. पुलिस ने उसे ढूंकर परिवार से वापस मिलवा दिया.
यह भी पढ़ें-Delhi Police: अचानक रुकी महिला की सांस, दूत की तरह पहुंचे PCR की टीम, CPR देकर बचाई जान