नई दिल्ली: दिल्ली के छतरपुर में हुई श्रद्धा हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. छतरपुर में 28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने बर्बरता की हदें पार कर दी. उसने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर (28) की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव के करीब 35 टुकड़े करके फ्रिज में रखे और दो माह तक इन टुकड़ों को एक-एक कर महरौली के जंगल में फेंकता रहा. आरोपी प्रेमी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस इस मामले की तह तक पहुंचने लिए जांच में जुटी हुई है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस श्रद्धा का कंकाल तलाशने के लिए महरौली के जंगल पहुंची है, जहां पर आफताब ने उसके शव के एक-एक कर टुकड़े फेंके थे. यहां पुलिस को श्रद्धा के शरीर के टुकड़े मिले हैं. पुलिस ने इन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है. इसके साथ ही पुलिस ने आफताब और श्रद्धा दोनों के दोस्तों को पूछताछ के लिए बुलाया है. दिल्ली पुलिस की टीम आफताब को लेकर महरौली के घने जंगल में आई है, जहां पर उसने श्रद्धा की बॉडी के पार्ट्स को डिस्पोज किया था. पिछले दो घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है. घने जंगलों के अंदर दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी आफताब को लेकर गई हुई है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के तिलक नगर में रफ्तार का कहर, एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा घायल
पुलिस ने बताया कि आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या मामले में कई खुलासे किए हैं. पूछताछ में पता चला है कि आफताब ने जिस हथियार से श्रद्धा की बॉडी काटी थी, उसे उसने दिल्ली में डस्टबिन में फेंक दिया था. उसको तलाश करना पुलिस के लिए चुनौती है. इसके साथ ही आफताब ने श्रद्धा और अपने खून से सने कपड़े कूड़ा उठाने वाली एमसीडी की वैन में डाल दिए थे.
ये भी पढ़ें : Shraddha Walker Murder Case: मृतका के अवशेष बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी को फिर ले गई जंगल