नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है. जिसकी वजह से हर दिन सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा रहें हैं. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. इसी बीच साउथ दिल्ली के नेब सराय का हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार, मालवीय नगर थाने का कॉन्स्टेबल राम किशन मीना और हौजखास थाने का कॉन्स्टेबल अशोक लगातार इस विकराल कोरोना संक्रमण में जरूरतमंद और गरीब लोगों को मास्क बांट रहे हैं.
साउथ दिल्ली डिस्ट्रिक इलाके के नेब सराय थाने के हेड कॉन्स्टेबल अमित कुमार अपने सीनियर अधिकारी के सहयोग से थाना क्षेत्र के आसपास की झुग्गियों में जरूरतमंदों को रोजाना खाना पहुंचा रहे हैं. वहीं उन्होंने अभी तक 4 से 5 कोरोना से मृत बेसहारा लोगों को पूरे विधि विधान से दाह संस्कार भी कराया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस ने सितार वादक पंडित देव चौधरी के घर पहुंचाया ऑक्सीजन सिलेंडर
बता दें कि हौज खास थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अशोक कुमार रस्तोगी को एक फोन कॉल के माध्यम से सूचना मिली. जिसमें बताया गया कि हौज खास के जेड बॉल ब्लॉक इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की कोरोना से मौत हो गई है. साथ ही इनके परिजन भी कोरोना से संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं और वे अपने परिजन का अंतिम संस्कार नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें:-द्वारका डीसीपी ऑफिस के पुलिसकर्मियों ने बांटे खाने के पैकेट
इसी सूचना पर एसएचओ और एटीओ रोहित कुमार ने कॉन्स्टेबल अशोक को यह जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद कॉन्स्टेबल अशोक ने पूरी जिम्मेदारी के साथ पीपीई किट पहनकर हौज खास इलाके में दंपति के घर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शव को कब्जे में लेकर ग्रीन पार्क में स्थित एक श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराया.