नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने देर रात चेकिंग के दौरान एक दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कूटी, एक मोबाइल फोन और एक बैटरी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामकुमार और हिरदेश के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार और दक्षिणपुरी क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि अपराध की रोकथाम के मद्देनजर एसीपी हिमांशु मनु ने अंबेडकर नगर थाने के एसएचओ मुकेश कुमार मोगा के नेतृत्व में पिकेट पर चेकिंग के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई सुनील कॉन्स्टेबल दीपक अरविंद और संदीप को शामिल किया गया.
टीम को दिल्ली के मदनगीर के महिला मंगल के पास पैकेट पर ड्यूटी पर तैनात किया गया. चेकिंग के दौरान लगभग 8:30 बजे टीम ने राजा मार्ग से आने वाली एक स्कूटी को देखा, जो पुलिस कर्मचारी को देखकर वापस भागने लगे.
ये भी पढ़ें:-कालकाजी : ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला 24 घंटे में सुलझाया, CP ने की सराहना
हालांकि स्कूटी घुमाने के चक्कर में रायडर फिसल गया और एक बैटरी स्कूटी से गिर गई. जिसके बाद सदर कर्मचारियों ने दोनों स्कूटी सवार को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उनके नाम राजकुमार और हिरदेश बताया. उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.