ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दबोचा, लूट और स्नैचिंग की घटनाओं को देते थे अंजाम - दिल्ली क्राइम से जुड़ी ताजा खबरें

दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाने के भाटी माइंस पुलिस चौकी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है, जो चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे.

दिल्ली पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को दबोचा
दिल्ली पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को दबोचा
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 11:31 AM IST

दिल्ली पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाने के भाटी माइंस पुलिस टीम ने एक युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान सलमान निवासी रंगपुरी पहाड़ी, वसंत कुंज, दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि दो बदमाशों की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है.

चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम: पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह खड़क रोड पर जा रहे थे, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी महरौली विनोद नारंग, मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, एसआई पंकज, हेड कॉन्स्टेबल कुलबीर, श्री राम, मनजीत और धर्मेंद्र को शामिल किया गया.

जांच के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. अभियुक्तों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने आरोपियों के बारे में सुराग पाने के लिए इलाके को पूरी तरह से स्कैन किया गया, जिन पर इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का संदेह था. इसके साथ ही गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया. काफी छानबीन करने के बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी. फिर सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के आधार पर लोकेशन को शून्य किया गया और छापे मारे गए, जिसके बाद तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि इस घटना में स्नैचिंग में इस्तेमाल मोटरसाइकिल थाना कापसहेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उक्त मोटरसाइकिल को यूपी के चंदौसी में एक व्यक्ति को बेच दिया. फिलहाल इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: करावल नगरः पत्नी के थे गैर मर्द से अवैध संबंध, झगड़े के बाद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

दिल्ली पुलिस की टीम ने 3 आरोपियों को दबोचा

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के मैदान गढ़ी थाने के भाटी माइंस पुलिस टीम ने एक युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग के मामले में दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छीना हुआ एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति की पहचान सलमान निवासी रंगपुरी पहाड़ी, वसंत कुंज, दिल्ली के रूप में हुई है, जबकि दो बदमाशों की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है.

चोरी और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को देते थे अंजाम: पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह खड़क रोड पर जा रहे थे, इसी बीच मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उनका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसीपी महरौली विनोद नारंग, मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर मनीष चौधरी, एसआई पंकज, हेड कॉन्स्टेबल कुलबीर, श्री राम, मनजीत और धर्मेंद्र को शामिल किया गया.

जांच के दौरान पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. अभियुक्तों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. पुलिस ने आरोपियों के बारे में सुराग पाने के लिए इलाके को पूरी तरह से स्कैन किया गया, जिन पर इस प्रकार की अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का संदेह था. इसके साथ ही गुप्त मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया. काफी छानबीन करने के बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी. फिर सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के आधार पर लोकेशन को शून्य किया गया और छापे मारे गए, जिसके बाद तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने गोकशी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि इस घटना में स्नैचिंग में इस्तेमाल मोटरसाइकिल थाना कापसहेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने उक्त मोटरसाइकिल को यूपी के चंदौसी में एक व्यक्ति को बेच दिया. फिलहाल इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा गया है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: करावल नगरः पत्नी के थे गैर मर्द से अवैध संबंध, झगड़े के बाद प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.