ETV Bharat / state

Delhi Police Arrested Gamblers: जुआरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 2 आरोपियों को दबोचा - two gamblers arrested while gambling

दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर नगर में गश्त के दौरान जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 165 की नकदी, पेन और नोटपैड बरामद हुआ है.

Delhi Police arrested two gamblers
Delhi Police arrested two gamblers
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 10:45 AM IST

जुआ खेल रहे 2 जुआरी गिरफ्तार.

नई दिल्ली: जुआरियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाते हुए दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने से दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 165 नकदी, पेन और नोटपैड बरामद किया गया है. वहीं, आरोपियों की पहचान जावेद खान और सद्दाम के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

जुआरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों और जुआ, सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए अंबेडकर नगर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. इसी बीच अंबेडकर नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल राजेंद्र क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी शाम करीब 7:40 बजे पेट्रोलिंग करते हुए दक्षिणपुरी इलाके में जुआ खेलने की उन्हें गुप्त सूचना मिली. वहीं, जब पुलिस गांधी मार्केट दक्षिणपुरी पहुंची, तो दो व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ दिल्ली गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

16 जुआरी हुए गिरफ्तार: इससे पहले शनिवार को भी दक्षिणी दिल्ली जिला की नारकोटिक्स स्क्वाड ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया था और 16 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 63 हजार 410 रुपये नकदी, पेपर चार्ट, पैड, पेन, कार्बन पेपर, कैलकुलेटर, सहित जुआ खेलने के अन्य सामान बरामद हुए हैं. सभी आरोपित व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुप्त सूचना पर जुआ रैकेट का पर्दाफाश, 16 जुआरी गिरफ्तार

जुआ खेल रहे 2 जुआरी गिरफ्तार.

नई दिल्ली: जुआरियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने अभियान चलाते हुए दक्षिणी दिल्ली जिला के अंबेडकर नगर थाने से दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. अंबेडकर नगर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की है. आरोपियों के कब्जे से 4 हजार 165 नकदी, पेन और नोटपैड बरामद किया गया है. वहीं, आरोपियों की पहचान जावेद खान और सद्दाम के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के ही रहने वाले हैं.

जुआरियों के खिलाफ पुलिस का अभियान: दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक मामलों और जुआ, सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए अंबेडकर नगर थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. इसी बीच अंबेडकर नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल सीताराम और कॉन्स्टेबल राजेंद्र क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी शाम करीब 7:40 बजे पेट्रोलिंग करते हुए दक्षिणपुरी इलाके में जुआ खेलने की उन्हें गुप्त सूचना मिली. वहीं, जब पुलिस गांधी मार्केट दक्षिणपुरी पहुंची, तो दो व्यक्ति जुआ खेलते पाए गए. आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ दिल्ली गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

16 जुआरी हुए गिरफ्तार: इससे पहले शनिवार को भी दक्षिणी दिल्ली जिला की नारकोटिक्स स्क्वाड ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया था और 16 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से 63 हजार 410 रुपये नकदी, पेपर चार्ट, पैड, पेन, कार्बन पेपर, कैलकुलेटर, सहित जुआ खेलने के अन्य सामान बरामद हुए हैं. सभी आरोपित व्यक्ति दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: गुप्त सूचना पर जुआ रैकेट का पर्दाफाश, 16 जुआरी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.