नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिला के तिगड़ी थाने की पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल फोन चोरी और ऑटो लिफ्टिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी की निशानदेही पर चोरी की 5 मोटर साइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ 6 मामलों को भी सुलझाया है. गिरफ्तार आरोपित व्यक्तियों की पहचान संजय नेगी और कासिम के रूप में की गई है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में तिगड़ी थाना क्षेत्र और आसपास के थाना इलाकों में ऑटो चोरी, मोबाइल फोन छीनाझपटी जैसे कई मामले सामने आ रहे थे. इन पर अंकुश लगाने के लिए सभी पुलिस स्टाफ को सक्रिय कर दिया गया. साथ ही तिगड़ी इलाके में पुलिस गश्त भी बढ़ा दी गई थी. इसके अलावे एसीपी रामसुंदर ने तिगड़ी थाने के एसएचओ रजनीश कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राकेश, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र गजानंद, राजेंद्र, राधा कृष्ण को शामिल किया गया.
पुलिस टीम छानबीन करते हुए इलाके में गश्त तेज कर दी थी. इस दौरान सभी पहलुओं पर काम किया गया और घटनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित की गई. इस दौरान पुलिस घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज केंद्रों की भी जांच की. साथ ही आरोपी व्यक्तियों द्वारा अपनाए गए प्रवेश और निकास मार्ग की भी छानबीन की गई. साथ ही गुप्त मुखबिरों को भी सक्रिय कर दिया गया. जेल से जमानत पर रिहा हुए अपराधियों की सूची भी प्राप्त की गई और फिर इलाके को पूरी तरह स्कैन किया गया.
ये भी पढ़ें: चोरी की बाइक से चोरी करने निकला बदमाश हुआ गिरफ्तार
सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिए कार्रवाई: पुलिस को लगातार छानबीन के बाद सफलता हाथ लगी और आरोपी की पहचान की गई. सर्विलांस और तकनीकी विश्लेषण के जरिए इनकी लोकेशन को शून्य किया गया और संगम विहार में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर थाना तिगड़ी संगम विहार, नेब सराय, साकेत से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. दोनों आरोपी मूल रूप से संगम विहार इलाके के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस इस संबंध में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इसके खिलाफ विभिन्न अपराधों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Drug Racket: 2 इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, 40 करोड़ रुपए की हेरोइन और अफीम बरामद