नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली जिले के नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास और लूट डकैती मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल एक देसी पिस्तौल, एक चाकू, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद और अंकित के रूप में की गई है. तीनों आरोपी दिल्ली के सावित्री नगर, बुध बाजार और संगम विहार के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: बीड़ी को लेकर विवाद में नाबालिग ने की युवक की हत्या, 16 बार मारा चाकू
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 21-22 सितंबर की दरमियानी रात को 3 दोस्त अंकित, क्षितिज और विनोद ने कर्ण को संगम विहार मिलने के लिए बुलाया. जब कर्ण लगभग 1 बजे वहां आया तो अंकित ने गोली चला दी. उसके बाद तीनों मौके से भाग गए, तभी उन्होंने एक जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल लूट लिया.
इस संबंध में शिकायतकर्ता की शिकायत पर नेब सराय थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई. अपराध की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी (ACP) रामसुंदर ने नेब सराय थाने के एसएचओ सुरेंद्र राणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया.
जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज की जांच के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले. अंकिता और जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से गहन पूछताछ की गई. स्थानीय स्रोतों को तैनात कर और जानकारी एकत्र की गई. तकनीकी निगरानी के माध्यम से आरोपी व्यक्तियों के स्थान को ट्रैक किया गया और टीम में लगातार छानबीन करते हुए छापेमारी की.
आरोपी व्यक्ति अंकित और विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके अलावा आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, लूट में प्रयुक्त चाकू और लूटे गए माल फोन और आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई.
पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उनके साथ पुरानी दुश्मनी थी. जिसके कारण उन्होंने उसे बुलाया और दोनों के बीच बहस हुई तो आरोपी ने गोली चला दी. उन्होंने डिलीवरी बॉय की मोटरसाइकिल ली और मौके से भाग गए. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप