ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने चोरी, स्नैचिंग के आरोपियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:53 PM IST

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपराध में लगाम लगाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस दिनरात मेहनत कर, विभिन्न वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest Criminals) कर रही है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपराध में लगाम लगाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस दिन रात मेहनत कर, विभिन्न वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest Criminals) कर रही है. उनका मकसद दिल्ली को अपराध फ्री बनाना है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस (South Delhi Police) ने भी इसी कड़ी झपटमारी, चोरी आदि वारदातों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्त में स्नैचर

दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर, एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है. बालिग आरोपी की पहचान धनंजय के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के महरौली क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डकैती और स्नैचिंग के कई मामलों में संलिप्तता कबूल कर ली है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ में आये दो स्नैचर

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल और नीरज के रूप में की गई है. दोनों दक्षिणपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए दो मंजिला धोबी घाट के पास पहुंची, तो देखा कि दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करने के बाद, उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने स्नेचिंग की बात कबूल कर ली है.

गिरप्तार आरोपी
गिरप्तार आरोपी

शराब तस्कर गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स विभाग टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी सहित शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 144 बीयर और एक बलेनो कार बरामद की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब तस्करी के मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति इलाके में हो रही है. टीम को तुरंत कार्रवाई के लिये प्रेस एनक्लेव रोड पर तैनात कर दिया गया. चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार की जांच की गई, जिसमें 144 बीयर बरामद कि गई.

शराब तस्कर
शराब तस्कर

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अपराध में लगाम लगाने के लिये लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस दिन रात मेहनत कर, विभिन्न वारदातों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार (Arrest Criminals) कर रही है. उनका मकसद दिल्ली को अपराध फ्री बनाना है. दक्षिणी दिल्ली पुलिस (South Delhi Police) ने भी इसी कड़ी झपटमारी, चोरी आदि वारदातों में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्त में स्नैचर

दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर, एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है. बालिग आरोपी की पहचान धनंजय के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के महरौली क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने डकैती और स्नैचिंग के कई मामलों में संलिप्तता कबूल कर ली है.

अपराधी गिरफ्तार
अपराधी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-बुजुर्ग महिला की रेप के बाद हत्या! निर्वस्त्र हालत में घर में मिला शव

पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ में आये दो स्नैचर

साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान स्नैचिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपाल और नीरज के रूप में की गई है. दोनों दक्षिणपुरी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए दो मंजिला धोबी घाट के पास पहुंची, तो देखा कि दो संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करने के बाद, उन्हें पकड़ लिया. पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने स्नेचिंग की बात कबूल कर ली है.

गिरप्तार आरोपी
गिरप्तार आरोपी

शराब तस्कर गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स विभाग टीम ने अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी सहित शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 144 बीयर और एक बलेनो कार बरामद की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती अवैध शराब तस्करी के मामलों पर रोक लगाने के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अवैध तरीके से शराब की आपूर्ति इलाके में हो रही है. टीम को तुरंत कार्रवाई के लिये प्रेस एनक्लेव रोड पर तैनात कर दिया गया. चेकिंग के दौरान एक बलेनो कार की जांच की गई, जिसमें 144 बीयर बरामद कि गई.

शराब तस्कर
शराब तस्कर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.