नई दिल्ली: साउथ जिले की अंबेडकर नगर पुलिस और लोधी कॉलोनी पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 15 अगस्त के मौके पर जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जुआरियों की पहचान मधुसुधन, बप्पी समद्दार, बुधराम, राजू नेगी, राजेन्द्र और सुरेन्द्र के तौर पर हुई है. उनके कब्जे से 7510 रुपए कैश और जुआ खेलने का सामना बरामद किया गया है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अंबेडकर नगर पुलिस इलाके में गश्त पर थी. गश्त के दौरान रात करीब 8:10 मिनट पर पुलिस वाले धोबी घर पार्क दक्षिणपुरी पहुंचे, जहां पर कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई पड़े. वहां से मधुसुधन और बप्पी समद्दार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 3350 रुपए कैश बरामद हुआ. वहीं 15 अगस्त को एक सूचना के बाद मेहरचंद मार्केट चौपाल के पास छापेमारी कर चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 4610 रुपए कैश बरामद हुआ.
इसके अलावा लोधी कॉलोनी पुलिस ने एक वाहनचोर अजीत को गिरफ्तार किया है. वाहनचोर के पास से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 अगस्त को थाना क्षेत्र में वाहन की जांच कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध मोटरसाइकिल चालक को रोका ओर उससे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे, तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इस पर पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल की जांच ई- बीट वाहन ऐप के माध्यम से की तो मोटरसाइकिल लोधी कॉलोनी थाना क्षेत्र से चोरी हुआ पाया गया. आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें : Crime in Delhi: झपटमारों ने छीना दिल्लीवासियों का चैन, विरोध करने पर रहता है जान का खतरा