नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि पीएस वसंत कुंज साउथ थाने में एक डकैती के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता राहुल यादव ने बताया कि सुबह लगभग 7:15 पर वह महिपालपुर रेड लाइट पर कापसहेड़ा के लिए बस पकड़ने के लिए खड़े थे.
इसी दौरान काले रंग की छत वाली एक स्विफ्ट कार में चार पुरुष और एक महिला कार के अंदर बैठे हुए आए. उन्होंने लिफ्ट के बहाने उन्हें अपनी कार में बैठा लिया और इसके बाद उसका मोबाइल फोन एटीएम कार्ड पर पर्स लूट लिए. जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट भी की गई.
वहीं इसी तरह की शिकायत वसंत कुंज साउथ थाने में पहले भी आ चुकी थी पुलिस ने शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसके लिए एसीपी नरेश कुमार यादव ने वसंत कुंज साउथ थाने के एसएचओ अजय सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने आसपास के पुलिस स्टेशनों में होने वाली इस प्रकार की सभी घटनाओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी.
रजोकरी बस स्टैंड पर जाल बिछाकर आरोपियों को पकड़ा
यह पता चला कि ग्रुप में 4 पुरुष और 2 महिला सदस्य हैं. टीम ने अपराधियों का सुराग पाने के लिए कथित वाहन की नंबर प्लेट की जांच की. जिसके बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए फ्लाईओवर के नीचे रजोकरी बस स्टैंड पर जाल बिछाकर 5 व्यक्तियों को पकड़ लिया.
दो आरोपी नाबालिग
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित रोहित और पवन कुमार के रूप में की गई है. इनमें दो आरोपी एक लड़का और एक लड़की नाबालिग बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:-सावधान! सोशल मीडिया पर हो सकते हैं 'नाइजीरियन फ्रॉड' का शिकार, ऐसे बचें
तलाशी के दौरान टीम ने उनके कब्जे से 78500 रुपये नगद, एक बटनदार चाकू, दो देशी कट्टा, कैंची सहित अन्य सामान बरामद किया. इन लोगों ने हाल ही के दिनों में 20 हाईवे पर लूट की योजना बनाई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है.