ETV Bharat / state

Delhi Police: हत्या के दो मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा - फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो हत्या के दो मामले में फरार चल रहा था. उसने हरियाणा में एक ही रात दो हत्याएं की थी. हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर 60 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 8:35 PM IST

नई दिल्ली : हरियाणा में एक ही रात में दो हत्याएं करने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जयमीत उर्फ मोनू के रूप हुई है. पुलिस ने उससे एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं. हरियाणा पुलिस ने आरोपी पर 60 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जयमीत के संबंध गोगी गैंग और मंजीत महाल गैंग से भी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले माह हरियाणा के झज्जर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या कर दी थी.

जांच में पता चला कि जयमीत ने एक युवक से पैसे उधार ले रखे थे. वह युवक उससे बार बार अपने पैसे मांग रहा था. जबकि, जयमीत पैसे वापस करना नहीं चाहता था. इसलिए उसने पिछले माह रात में उसे पैसे देने के बहाने झज्जर में सुनसान जगह पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर गया और कपड़े बदल कर कार से घूमने के लिए निकला. तभी उसे रास्ते में अपनी गर्लफ्रेंड का पिता दिख गया. उसने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, बेटी से अफेयर का पता चलने पर पिता ने उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा करवा दिया था, जिससे वह उसकी हत्या करना चाहता था. दोनों हत्याओं में उसका नाम सामने आने के बाद से वह दिल्ली में अलग अलग जगह छुपकर रह रहा था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि जयमीत अपने साथ हमेशा पिस्तौल लेकर चलता था. जरूरत पड़ने पर वह पुलिस भी हमला कर देता था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2007 में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ था. जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात बड़े अपराधियों से हुई. उसी दौरान वह गोगी गैंग और मंजीत महाल ड्राइंग के संपर्क में आया था.

पांच ठग गिरफ्तार

दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को ऑनलाइन टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपी कंफर्म टिकट कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. फिरोज, संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार पप्पू, हरकिशोर राम और भिखारी की तौर पर की गई है. इनको कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, चांदी की चुटकी के दो सेट, पैर की अंगूठी आदी बरामद किया गया है. यह पांचों आरोपी 17 चोरियों को अंजाम दे चुके हैं.

सक्रिय झपटमार गिरफ्तार

सेंट्रल जिला पुलिस ने ऑपरेशन विक्रम के तहत एक खतरनाक व सक्रिय झपटमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार झपटमार की पहचान प्रियांशु उर्फ विक्की के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दस मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल फरार आरोपी करन की पुलिस तलाश कर रही है. सेंट्रल जिला पुलिस के डीसीपी संजय सैन ने बताया कि झपटमार प्रियांशु काफी खतरनाक अपराधी है. इसके ऊपर अलग-अलग थानों में पहले भी झपटमारी के कई केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Robbery Case: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 लाख की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली : हरियाणा में एक ही रात में दो हत्याएं करने वाले शातिर अपराधी को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जयमीत उर्फ मोनू के रूप हुई है. पुलिस ने उससे एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं. हरियाणा पुलिस ने आरोपी पर 60 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जयमीत के संबंध गोगी गैंग और मंजीत महाल गैंग से भी हैं. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पिछले माह हरियाणा के झज्जर में एक ही रात में दो लोगों की हत्या कर दी थी.

जांच में पता चला कि जयमीत ने एक युवक से पैसे उधार ले रखे थे. वह युवक उससे बार बार अपने पैसे मांग रहा था. जबकि, जयमीत पैसे वापस करना नहीं चाहता था. इसलिए उसने पिछले माह रात में उसे पैसे देने के बहाने झज्जर में सुनसान जगह पर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद वह अपने घर गया और कपड़े बदल कर कार से घूमने के लिए निकला. तभी उसे रास्ते में अपनी गर्लफ्रेंड का पिता दिख गया. उसने उसकी भी गोली मारकर हत्या कर दी. दरअसल, बेटी से अफेयर का पता चलने पर पिता ने उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा करवा दिया था, जिससे वह उसकी हत्या करना चाहता था. दोनों हत्याओं में उसका नाम सामने आने के बाद से वह दिल्ली में अलग अलग जगह छुपकर रह रहा था.

क्राइम ब्रांच के विशेष पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने बताया कि जयमीत अपने साथ हमेशा पिस्तौल लेकर चलता था. जरूरत पड़ने पर वह पुलिस भी हमला कर देता था. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 2007 में आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ था. जेल में रहने के दौरान उसकी मुलाकात बड़े अपराधियों से हुई. उसी दौरान वह गोगी गैंग और मंजीत महाल ड्राइंग के संपर्क में आया था.

पांच ठग गिरफ्तार

दिल्ली के साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने पांच ठगों को गिरफ्तार किया है. ये ठग लोगों को ऑनलाइन टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. आरोपी कंफर्म टिकट कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. फिरोज, संजीव कुमार, अमरेंद्र कुमार पप्पू, हरकिशोर राम और भिखारी की तौर पर की गई है. इनको कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, चांदी की चुटकी के दो सेट, पैर की अंगूठी आदी बरामद किया गया है. यह पांचों आरोपी 17 चोरियों को अंजाम दे चुके हैं.

सक्रिय झपटमार गिरफ्तार

सेंट्रल जिला पुलिस ने ऑपरेशन विक्रम के तहत एक खतरनाक व सक्रिय झपटमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार झपटमार की पहचान प्रियांशु उर्फ विक्की के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दस मोबाइल और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल फरार आरोपी करन की पुलिस तलाश कर रही है. सेंट्रल जिला पुलिस के डीसीपी संजय सैन ने बताया कि झपटमार प्रियांशु काफी खतरनाक अपराधी है. इसके ऊपर अलग-अलग थानों में पहले भी झपटमारी के कई केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें : Delhi Robbery Case: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 लाख की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.