नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर 24 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक, संदीप गुप्ता, रवि, जतिन, विनोद,भूपेंद्र, हेमंत शर्मा, उपदेश, अजय रावत, अनूप सिंह, पंकज, नितिन, मनीष, रोहित, मनोज कुमार, इंदर राज, विष्णु बहादुर, श्रीपाल, विजय, विक्की, वीर बहादुर, और मोनू के रुप में हुई है. सभी गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, यूपी, और हरियाणा के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोधी कॉलोनी पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की लोधी कॉलोनी के पर्यावरण परिसर के पास झुग्गियों में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 48,950 रुपये की नकदी और कुछ ताश के पैकेट बरामद कर लिए गए. बाद में इनकी पहचान भी कर ली गई. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत लोधी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड मामला: सबूतों की तलाश में फिर गुरुग्राम पहुंची दिल्ली पुलिस
इससे पहले स्पेशल स्टाफ की टीम ने क्षेत्र में एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुए का रैकेट चला रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया था. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 67,480 की नगदी ताश खेलने के 8 पैकेट एक चार्ट बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : shraddha Murder case: आरोपी आफताब का एक और CCTV फुटेज सामने आया