नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने 2 ट्रांसजेंडर पर गोली चलाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपियों के पास से जिंदा कारतूस के साथ पिस्टल भी बरामद कर ली गई है.
4 जुलाई को मैदान गढ़ी थाने की पुलिस छतरपुर रोड भट्टी कलां गांव मोड़ के पास एक मामले की जांच में सीसीटीवी फुटेज को देख रही थी. अचानक पुलिस कर्मियों ने देखा कि और दो आरोपी दो ट्रांसजेंडर पर गोली चला रहे थे. इसके बाद आरोपियों ने ट्रांसजेंडरों पर एक राउंड फायर भी किया. लेकिन ट्रांसजेंडर ने खुद को बचाने के लिए कॉन्स्टेबल कमल प्रकाश की तरफ दौड़ना शुरू कर दिया. ये देखते हुए आरोपी ने कॉन्स्टेबल कमल प्रकाश को भी निशाना बनाया. वहीं कॉन्स्टेबल हिम्मत दिखाते हुए आगे बढ़ गए और उसके पास पहुंचे और तभी हमलावर भागने लगा और पुलिस कर्मियों ने दौड़ कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
मिली थी शूट करने की सुपारी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक निरंतर पूछताछ पर दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे अपने दुश्मन शालू और आलिया को खत्म करने के लिए एक अन्य ट्रांसजेंडर पिंकी की ओर से काम पर रखे गए थे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी ₹5 लाख की सुपारी भी लिए थी और ₹20 हजार आरोपियों को पहले ही भुगतान कर दिया गया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश और कपिल बताया जा रहा है. दोनों अंबेडकर नगर के मदनगीर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल एक जिंदा कारतूस, एक बाइक को बरामद करने में सफलता हासिल कर ली है. दिल्ली पुलिस लगातार गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.