नई दिल्ली: एसडीएमसी की चेयरमैन डॉ नंदनी शर्मा ने बताया कि हम चाहते हैं कि साउथ एमसीडी जोन पूरे देश में नबंर वन जोन बने. स्वयं स्वच्छता समिति के तहत स्वच्छता को लेकर हमने एक मुहिम चलाई है. हम हर वार्ड और निगम में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली सबसे साफ व सुथरा बनाया जा सके. इसके लिए हम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि आप भी स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छता को लेकर एक सहभागिता निभाएं. अपनी दिल्ली को सबसे स्वच्छता बनाने का काम करें.
साउथ एमसीडी की तरफ से हर वार्ड में आरडब्लूए की तरफ से एक जोन बनाया गया है. जिसमें लोगों को गीला कूड़ा और सूखा कूड़ा अलग अलग डिब्बे में डालने के लिए अपील की जा रही है. ताकि इस कूड़े का उपयोग भी किया जा सके.
ये भी पढ़ें:-दिलशाद गार्डन: सफाई निगरानी समिति की बैठक में कूड़ा प्रबंधन पर हुई चर्चा
एसडीएमसी की चेयरमैन डॉ नंदनी शर्मा ने बताया
सूखे कूड़े को जैसे प्लास्टिक, ग्लास या फिर कोई भी अन्य सामान होता है, उसे री-साइक्लिंग के लिए ले जाया जाता है. गीला कूड़ा खाद बनाने के काम आ जाता है. इसलिए हमारी लोगों से अपील है कि गीला कूड़ा और सूखा कूड़े को अलग-अलग डिब्बों में डाला जाए. जिससे उसका उपयोग ठीक से हो सके.